ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में दिनांक 20 दिसंबर को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि हेतु कुल छह प्रत्याशियों द्वारा नामांकन करवाया गया। इनमें अध्यक्ष पद हेतु अरविंद सिंह बी0ए0 तृतीय वर्ष, उपाध्यक्ष पद हेतु ऋषभ नेगी बी0 ए0 प्रथम वर्ष, सचिव पद हेतु प्रियभरत बी0 ए0 तृतीय वर्ष, सहसचिव हेतु प्रियांशु प्रभात बी0 ए0 द्वितीय वर्ष तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद हेतु नवीन कुमार बी0ए0 तृतीय वर्ष तथा कोषाध्यक्ष हेतु कुमारी मोनिका बी0 ए0 तृतीय वर्ष द्वारा नामांकन करवाया गया।
महाविद्यालय के छात्र संघ प्रभारी डॉ0 एम0 एन0 नौडियाल द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय में दिनांक 17/12/2022 से अधिसूचना जारी कर दी गयी थी। इससे पूर्व दिनांक 16/12/2022 को छात्र-छात्राओं के साथ महाविद्यालय निर्वाचन समिति की एक सामान्य बैठक आयोजित की गई थी। . जिसमें छात्र-छात्राओं को आचार संहिता विषयक सामान्य निर्देशों की जानकारी दी गई। इसके बाद अधिसूचना के अनुसार 19/12/2022 को फार्म बिक्री की जानी थी जिसमें आठ प्रत्याशियों द्वारा फार्म क्रय किए गए। जिसमें अध्यक्ष तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद हेतु निर्वाचन की संभावना बन रही थी किन्तु नामांकन में किसी भी पद हेतु किन्हीं दो प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन नहीं करवाया गया।
छात्र संघ निर्वाचन समितियों में महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ में डॉ0 प्रतीक गोयल, डाॅ0 जी0 पी0 थपलियाल, डॉ0 दिनेश नेगी, डॉ0 पारुल रतूड़ी, डॉ0 शीतल, डॉ0 लीना, डॉ0 रंजू, डॉ0 सृजना राणा, डॉ0 कृष्ण चन्द्र, डॉ0 आदिल कुरैशी, डॉ0 इल्यास अंसारी, डॉ0 सरिता पंवार, डॉ0 प्रियंका, डॉ0 यतिन काला, डॉ0 सोनिया, डॉ0 मनीषा सती, डॉ0 आशुतोष मिश्रा, श्री मैताब सिंह, अर्जुन तथा नरेंद्र सिंह बकराड़ी तथा शौकीन सिंह इत्यादि कार्यरत रहे।
Related posts:
- महाविद्यालय पौखाल में साँस्कृतिक समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
- महाविद्यालय चंद्रबदनी में उत्तराखंड महोत्सव, कई कार्यक्रमों का आयोजन
- स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में नाभिकीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
- महाविद्यालय कोटद्वार का पुरस्कार वितरण समारोह, वार्षिक पत्रिका वातायन का विमोचन
- डॉ० मौर्य ने प्राचार्य का कार्यभार ग्रहण किया, चंद्रबदनी महाविद्यालय में प्राचार्य का स्वागत
- देवप्रयाग महाविद्यालय में नवनियुक्त प्राचार्य प्रो० वंदना शर्मा का स्वागत