पौड़ी गढ़वाल के धुमाकोट के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त,SDRF ने बरामद किया चालक का शव

पौड़ी गढ़वाल के धुमाकोट के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त,SDRF ने बरामद किया चालक का शव

रेनबो न्यूज़ * 19 दिसंबर  2022

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में देर रात एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा इस हादसे में चालक की दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची SDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर वाहन चालक का शव बरामद किया।

प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक 18 दिसम्बर की देर रात्रि थाना धूमाकोट द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि शक्तिपुर नई चौकी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिस हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर HC शैलेंद्र के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची।

उक्त वाहन टाटा 407 (UK19CA 0743) अनियन्त्रित होने से मुख्य मार्ग से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिरा हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति (चालक) ही सवार था।

SDRF टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत करते हुए देर रात्रि खाई में उतरकर रोप स्ट्रैचर के माध्यम से उक्त व्यक्ति के शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु सिविल पुलिस के सुपुर्द किया।

मृतक का विवरण:-

उमेश उर्फ बंटी S/O मनमोहन
निO ग्राम कांडानाला PS रिखणीखाल जनपद पौड़ी गढ़वाल।
हाल पता: ग्राम पीरुमदारा, थाना रामनगर, जनपद नैनीताल।