24 अप्रैल, 2021
चमोली: भारत तिब्बत सीमा से लगे सुमना-2 में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कैंप के समीप शुक्रवार देर सांय को ग्लेश्यिर टूटकर सीमा क्षेत्र की सडक पर आ गिरा। यहाॅ पर सड़क निर्माण कार्य में लगे बीआरओ के आठ मजदूरों की ग्लेश्यिर की चपेट में आने से मौत की पुष्टि हुई है। जबकि 6 मजदूर घायल हुए है और 384 मजदूर सुरक्षित बताए जा रहे है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार सुबह हेलीकाप्टर से आपदा क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। इसके बाद जोशीमठ में जिला प्रशासन, पुलिस, अर्मी, आईटीबीपी के उच्चाधिकारियों के साथ घटना की गहनता से समीक्षा करते हुए रेस्क्यू कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू के लिए जो भी संशाधनों की आवश्यकता होगी वो उपलब्ध कराए जाएगें। इस दौरान उच्च शिक्षा, सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत, बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र प्रसाद भट्ट भी मौजूद थे।
जोशीमठ में सुबह 11ः30 बजे पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि घटना के तुरंत बाद से सेना, जिला प्रशासन, आईटीबीपी और एनडीआरएफ सहित बीआरओ युद्ध स्तर पर रेस्क्यू का कार्य में जुटी है। बताया कि जिस स्थान पर यह घटना घटित हुई है। वह जोशीमठ से 94 किलामीटर दूर होने के साथ ही संचार व आबादी क्षेत्र से विहीन है। यहां पर बीआरओ की ओर से सीमा सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है शुक्रवार को सीमा क्षेत्र में ग्लेशियर का एक हिस्सा टूट कर सड़क पर आ गया। जिससे यह दुःखद घटना हुई है।
जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि घटना स्थल से 2 शव कल रात तथा 6 शव आज बरामद कर लिए गए है और 6 घायलों को रेस्क्यू किया गया है। भारी बर्फबारी के कारण सीमा क्षेत्र तक जाने वाले मोटर मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है। आर्मी की टीम कल रात से लगातार रेस्क्यू काम में लगी है और अभी रेस्क्यू चल रहा है। बीआरओ से भी लगातार घटना स्थल की जानकारी ली जा रही है। घटना स्थल पर रेस्क्यू के साथ साथ सड़क से बर्फ हटाने का कार्य चल रहा है।
हिमस्खलन से घायलों को सेना के हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल कर जोशीमठ लाया जा रहा है और यहां सेना के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
The avalanche didn't hit ITBP camp. Army camp is safe too. Two BRO camps had 430 people, out of which 384 have returned. Search is on for the rest. A total of 8 bodies recovered from there so far: Uttarakhand DGP on avalanche in Sumna area of Joshimath Sector in Chamoli district pic.twitter.com/VCAUi9gzlK
— ANI (@ANI) April 24, 2021
Related posts:
- बाढ़ प्रभावित धारचूला में सड़क संपर्क बहाल करने के लिये बीआरओ दल के 80 कर्मी दिन-रात काम में जुटे
- भारत चीन सीमा: हाइवे भारी भूस्खलन से बाधित, लोगों को हैली से प्रशासनिक मदद
- डीएम द्वारा औचक निरिक्षण, एनएच अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्यो में तेजी लाने के सख्त निर्देश
- बदरीनाथ हाइवे पर हादसा, दस लोग घायल,
- 90 दिन में 800 सांप किए गए रेस्क्यू, सांप ने डसे ३ लोग, 1 बच्चे की मौत
- उपलब्धि: उत्तराखण्ड के लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी बने सेंट्रल कमांड इन चीफ