देहरादून में 04और फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, STF अब तक 06 की कर चुकी गिरफ्तारी

देहरादून में 04और फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, STF अब तक 06 की कर चुकी गिरफ्तारी

रेनबो न्यूज़ 29/1/23

एक सप्ताह पहले देहरादून से गिरफ्तार फर्जी डॉक्टर और डिग्री बेचने के मामले में चल रही जांच में चार और फर्जी डॉक्टरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एसटीएफ ने शिकायत मिलने के बाद पिछले हफ्ते इस केस में दो फर्जी डॉक्टरों समेत मुजफ्फरनगर से फर्जी डिग्री बनाने वाले कॉलेज संचालक की गिरफ्तारी की थी जिसके बाद इस केस की जांच जिला पुलिस को सौंप दी गई थी। 

अब इस मामले की जांच कर रही देहरादून पुलिस ने थाना रायपुर क्षेत्र से 4 फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से फर्जी डिग्री बरामद की गई हैं। फर्जी डिग्रियों के लिए इन लोगों ने इमलाख खान नाम के व्यक्ति को साढ़े छह लाख रुपये प्रति डिग्री के हिसाब से दिये थे। 

मामले की विवेचना के दौरान थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने चार अन्य फर्जी बीएएमएस डिग्रीधारी डॉक्टरों में रोशन कुमार काला, अजय कुमार काला, मनोज सिंह नेगी और अनुराग नौटियाल को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपनी डिग्रियां पुलिस को दिखाईं। परीक्षण में इन चारों आरोपियों की डिग्री को फर्जी पाया गया। 

एसपी क्राइम सर्वेश पवार ने बताया कि चारों आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि बीएमएस की डिग्रियां मुजफ्फरनगर निवासी इमलाख खान नामक व्यक्ति द्वारा दिलवाई गई हैं।

इस पूरे मामले में अब तक 6 फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है जो फर्जी डिग्री के सहारे अपना क्लीनिक चला रहे थे। फर्जी डॉक्टरों की डिग्री बनाने वाले दो भाइयों में से एक भाई को एसटीएफ पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जबकि दूसरा भाई अभी फरार है। इन दोनों भाइयों की संपत्ति को लेकर पुलिस अब प्रवर्तन निदेशालय को भी जानकारी साझा करने वाली है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email