Top Banner
सीएम धामी का सख्त संदेश, जो भी भष्टाचारी होगा उसके विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही

सीएम धामी का सख्त संदेश, जो भी भष्टाचारी होगा उसके विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही

रेनबो न्यूज़*8/2/23

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सर्किट हाउस काठगोदाम में अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए जो भी शिकायतें लोगों द्वारा की जाती है उन पर त्वरित कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने आयुक्त एवं आइजी को सख्त निर्देश दिये कि भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। प्रदेश का कोई भी नागरिक भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में टोल फ्री नम्बर 1064 पर जानकारी दे सकता है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से उत्तराखण्ड में आने वाले बाहरी असामाजिक तत्वों पर रोक लगाना जरूरी है। इसके लिए पुलिस महकमे के साथ ही वन विभाग व अन्य विभागों को चौकन्ना रहने की आवश्यकता है। इसके लिए सघन चेकिंग अभियान समय-समय पर चलाये जाएं।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनमानस के साथ ही जनप्रतिनिधियों के फोन अवश्य उठायें तथा लोगों की सकारात्मक रूप से सुनवाई कर समस्या का समाधान करें, कोई भी विभाग अपनी जिम्मेदारी दूसरे विभाग पर न डालें। मुख्यमंत्री ने आयुक्त श्री दीपक रावत को निर्देश दिये कि कुमाऊँ मण्डल में होने वाले विकास कार्यों की मॉनिटरिंग की जाए। कार्यों में कोताही व शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाए।

Please share the Post to: