Top Banner
डीजीपी अशोक अपराधियों के विरुद्ध सख्त, दिए पुलिस को सख्त निर्देश

डीजीपी अशोक अपराधियों के विरुद्ध सख्त, दिए पुलिस को सख्त निर्देश

अगस्त में चलाया जाएगा अपराधियों के विरुद्ध एक माह सघन विशेष अभियान

डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने दिये पुलिस को सख्त निर्देश

रेनबो न्यूज़ इंडिया, * 27 जुलाई 2021

देहरादून। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा आगामी 01 अगस्त से एक माह के लिए उत्तराखंड के वांछित अपराधियों उत्तराखंड में निवास कर रहे बाहरी राज्यों के अपराधियों एवं उत्तराखंड से बाहर निवास कर रहे उत्तराखंड के अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाने के निर्देश दिये है।

डीजीपी अशोक कुमार के अनुसार उत्तराखण्ड प्रदेश को अपराध एवं अपराधी मुक्त बनाने के लिए उत्तराखंड पुलिस कटिबद्ध है तथा प्रदेश में किसी भी अपराधी को चैन से नहीं रहने दिया जायेगा।

विगत वर्षो में राज्य में बाहरी प्रदेशों के अपराधी जो प्रदेश में शरण लेकर निवास कर रहे थे उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा कार्यवाही क़रते हुए गिरफ्तार किये थे यह कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी, डीजीपी द्वारा सभी जनपद प्रभारियों एंव सर्व सम्बन्धितों को कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। साथ ही कुछ अपराधी जो राज्य के बाहर अथवा राज्य में छिपकर निवास कर रहे है उनको भी चिन्हित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। 

वर्तमान में उत्तराखंड में लगभग 545 वांछित अपराधी है। कुल लगभग 150 इनामी अपराधियों में 50 अपराधी प्रदेश के है जबकि 100 अपराधी प्रदेश के बाहर के निवासी है। राज्य में लगभग 1396 हिस्ट्रीशीटर है तथा लगभग 561 अपराधी सक्रिय है।

Please share the Post to: