Top Banner Top Banner
पुलिस की तत्परता से बची महिला की जान आईजी कुमायूँ डा. Nilesh Anand Bharne ने किया 5000 रु0 नगद पुरुस्कार से पुरस्कृत

पुलिस की तत्परता से बची महिला की जान आईजी कुमायूँ डा. Nilesh Anand Bharne ने किया 5000 रु0 नगद पुरुस्कार से पुरस्कृत

रेनबो न्यूज़*17/2/23

आज दिनांक 17-02-2023 को थानाध्य़क्ष भीमताल विमल मिश्रा को सूचना मिली कि एक महिला तालाब में डूब रही है इस सूचना पर थानाध्यक्ष ने पुलिस फोर्स के साथ जल पुलिस में तैनात का0 सुमित चौधरी को तत्काल मौके पर भेजा ।  

जल पुलिस में तैनात आरक्षी सुमित चौधरी ने तत्परता दिखाते हुए स्थानीय लोगों के साथ नाव लेकर ताल में डूब रही जनपद पिथौरागढ निवासी महिला को डूबने से बचा लिया जिसका भीमताल सरकारी अस्पताल मे उपचार करा कर सकुशल धौलछीना पुलिस के सुपुर्द किया गया ।

 

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email