Top Banner
उत्तराखंड के इस शहर में दौड़ेगी भारत की पहली पॉड टैक्सी

उत्तराखंड के इस शहर में दौड़ेगी भारत की पहली पॉड टैक्सी

रेनबो न्यूज़*17/2/23

उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार जिले को एक नई सौगात दी है धामी कैबिनेट ने हरिद्वार में 20.74 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर पर्सनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के तहत पॉड टैक्सी ( pod taxi) चलाने को मंजूरी दी है हरिद्वार पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट को पीपीपी मोड पर तैयार किया जाएगा

हरिद्वार को कुंभ नगरी भी कहा जाता है इसलिए यहां अत्याधुनिक यातायात के साधन विकसित करने के लिए उत्तराखंड मेट्रो कॉरपोरेशन ने यहां पर पॉड टैक्सी चलाने का प्रस्ताव तैयार किया है हरिद्वार के ज्वालापुर के अंतिम छोर से भारत माता मंदिर और दक्ष प्रजापति मंदिर से लेकर लक्सर रोड तक कुल 4 कॉरिडोर बनाए जाएंगे इन कॉरिडोर में 20.4 किलोमीटर लंबा ट्रैक होगा और यहां पॉड टैक्सी चलाई जाएगी

उत्तराखंड मेट्रो कॉरपोरेशन ने इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर दी है कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इसके लिए टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे इस रूट पर जो प्रमुख स्टेशन होंगे उनमें सीतापुर, ज्वालापुर, आर्य नगर, रामनगर, रेलवे स्टेशन, हरकी पैड़ी, खड़खड़ी, मोतीचूर, शांतिकुंज, भारत माता मंदिर, गणेशपुरा मंदिर, जगजीतपुर और लक्सर शामिल हैं. बताया जा रहा है कि डेढ़ साल के अंदर यह प्रोजेक्ट पूरा किया जाएगा

 भारत में पॉड टैक्सी का यह पहला प्रयोग होगा उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों का कहना है कि इस प्रोजेक्ट की कामयाबी पर बहुत सी चीजें निर्भर हैंवहीं इसकी सफलता देश के बाकी शहरों के लिए भी एक शानदार उदाहरण का काम करेगी

Please share the Post to: