देहरादून, 20 फरवरी। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने आज शिक्षा, शोध, वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहयोग के लिए इंडोनेशिया के साथ एमओयू किया है। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन डॉ0 कमल घनशाला की मौजूदगी में गोवा में आयोजित क्यू एस समिट के दौरान यह महत्वपूर्ण एमओयू किया गया।
इंडोनेशिया की सरकारी यूनिवर्सिटी- यूनिवर्सिटास डिपोनिगोरो (यू.एन.डी.आई.पी.) के साथ ग्राफिक एरा ने यह एमओयू किया है। शिक्षा, अनुसंधान, सामुदायिक सेवाओं और वैज्ञानिक व तकनीकी प्रोग्राम डेवलप करने के उद्देश्य से यह करार किया गया है। इसमें वैज्ञानिक रिसर्च में आपसी सहयोग, शिक्षकों, छात्रों व स्कॉलर्स के लिए एक्सचेंज प्रोग्राम और स्नातक व शोध छात्र-छात्राओं के लिए ज्वाइंट सुपरविजन जैसी गतिविधियां भी शामिल होंगी।
ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने विश्वास व्यक्त किया कि यह एमओयू शोध और छात्र-छात्राओं के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। यह करार पांच वर्षों के लिए किया गया है। एमओयू पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के महानिदेशक डॉ संजय जसोला और यूनिवर्सिटास डिपोनिगोरो (यू.एन.डी.आई.पी.) इंडोनेशिया के वाइस रेक्टर प्रो. डॉ. आईआर अम्बारियांतो ने हस्ताक्षर किए।
Related posts:
- दुनिया के टॉप 30 कोडर्स में पांच छात्र ग्राफिक एरा के, 87 देशों के कोडिंग के ग्रेंड फिनाले में ग्राफिक एरा ने दिखाया कमाल
- सिडनी और मेलबॉर्न में ग्राफिक एरा की एलुमिनाई मीट, अब विश्व के टॉप 500 रैंकिंग में पहुंचने का लक्ष्य- डॉ० घनशाला
- फ्रीडम राइड: ग्राफिक एरा ने निकाली साइकिल रैली, अमृत महोत्सव के साथ के साथ मनाया स्थापना दिवस
- ग्राफिक एरा में ओलंपियन वंदना पर फूलों की बारिश, 11 लाख के पुरस्कार से सम्मानित
- इंडोनेशिया में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन का संकट
- वर्ल्ड रैंकिंग: दुनिया में परचम फहराने पर डॉ० कमल घनशाला का दून पहुंचने पर फूलों से जोरदार स्वागत