रेनबो न्यूज़*14/2/23
पीएम मोदी कर सकते है सैन्य धाम का उद्घाटन, मंत्री गणेश जोशी ने इस महीने तक निर्माण पूरा करने के दिए निर्देश
रेनबो न्यूज़*14/2/23
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोश ने देहरादून के गुनियाल गांव पहुंचकर सैन्य धाम के निर्माण कार्यों को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया ।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने निर्माण कार्यों का मौका मुआयना कर सैन्य धाम के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त की और कहा कि किसी भी हाल में सैन्य धाम को नवम्बर तक पूरा कर लिया जाए । मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि निर्माण कार्यों में इस्तेमाल हो रही सामग्री में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
उनके अनुसार ये पीएम मोदी का ही सपना था जिसे हमारी सरकार साकार कर रही हैं उनके अनुसार 40 प्रतिशत काम हो चुका हैं जल्द ही पूरा काम कर दिया जाएगा।उन्होंने कहा यह मेरा भी ड्रीम प्रोजेक्ट है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सम्बंधित कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य को तय समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
मंत्री जोशी ने कहा कि उत्तराखंड का सैन्य धाम यहां के चार धामों की तरह ही विकसित हो, इसके लिए सैन्य धाम को भव्य रूप दिया जा रहा है । मंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प है कि साल 2023 के अंत से पहले ही हम सैन्य धाम का निर्माण पूर्ण कर लेंगे।