रेनबो न्यूज़*17/2/23
ऋषिकेश| आज एम्स ऋषिकेश ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। ऋषिकेश एम्स से आज टीबी के मरीजों के लिए ड्रोन से दवा भेजने का सफल ट्रायल किया है। ये ड्रोन ऋषिकेश से आधे घंटें में तीन किलो की दवाई का पार्सल टिहरी अस्पताल में लेकर पहुंचा। इसी के साथ ही ड्रोन से दवा भेजवे वाला ऋषिकेश देश का पहला एम्स बन गया है। आज ऋषिकेश एम्स से ड्रोन के माध्यम से जिला अस्पताल बौराडी में टीबी की दवाई पहुंची।
एम्स ऋषिकेश ने पहाड़ी इलाकों के दुर्गम क्षेत्रों में दवाई पहुंचाने के लिए नई तकनीक से सेवा देनी शुरू आज से शुरू कर दी है। ड्रोन कंपनी के माध्यम से दवाइयां मरीजों तक पहुंचाए जाने की योजना आज से शुरू हो गई है। एम्स की प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह और ड्रोन कंपनी के अधिकारियों ने पहली ड्रोन सेवा से तीन किलो भार की दवाई का पैकेट नई टिहरी के लिए रवाना किया। इसका शुभारंभ एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह और ड्रोन कंपनी के अधिकारी गौरव कुमार ने किया। लगभग तीन किलो की दवाई का पार्सल ड्रोन के माध्यम से नई टिहरी के लिए रवाना किया गया।
मीनू सिंह ने बताया कि पहले ही एम्स पहाड़ के दुर्गम इलाकों में दवाई भेजने के लिए सड़क मार्ग का उपयोग कर रहा है। लेकिन कई बार सड़क मार्ग से दवाइयां पहुंचाने में समय बहुत लगता है। इसलिए ड्रोन के माध्यम से समय को बचाने के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल शुरू किया गया है। पहले ट्रायल के तौर पर ड्रोन को पहाड़ के अलग-अलग क्षेत्रों में भेजा गया। ट्रायल सफल होने के बाद आज पहली बार नई टिहरी में दवाइयां ड्रोन के माध्यम से भेजी गई हैं।
Related posts:
- जम्मू-कश्मीर: सीमा के छह किलो मीटर अंदर मार गिराया ड्रोन, पांच किलो आईईडी बरामद
- बच्चों की वैक्सीन सितंबर तक आने की उम्मीद, भारत बायोटेक सहित जायडस कैडिला द्वारा वैक्सीन का ट्रायल जारी
- उत्तराखंड में प्रथम ड्रोन प्रतियोगिता, जिला चमोली प्रथम स्थान पर
- दुर्गम इलाकों में ड्रोन से भेजी जा सकेगी वैक्सीन,ICMR का ड्रोन आधारित वैक्सीन डिलीवरी मॉडल (आई-ड्रोन )लॉन्च
- एम्स में शुरू होगी टेली मेडिसिन सुविधा, अब मरीज घर बैठे करा सकेंगे अपना इलाज
- पाकिस्तान की साजिश नाकाम: पंजाब सीमा पर BSF ने ड्रोन को मार गिराया, 4 दिन में तीसरी घटना