वीडियो बनाने के लिए गंगा में कूदा छात्र, और फिर…

वीडियो बनाने के लिए गंगा में कूदा छात्र, और फिर…

रेनबो न्यूज़*18/2/23

उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले में गाजियाबाद का छात्र वीडियो बनाने के दौरान गंगा में बहकर लापता हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र गाजियाबाद का रहने वाला है और देहरादून में रहकर एनडीए की तैयारी कर रहा था। वह देहरादून से महाशिवरात्रि पर अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने आया था। इसी दौरान वीवीआइपी डामकोठी के नजदीक ओमपुल के गंगा घाट पर नहाने के दौरान आयुष ने अपने दोस्तों से छलांग लगाते हुए वीडियो बनाने के लिए कहा। वीडियो बनाने के लिए छात्र ओम पुल से जैसे ही गंगा में कूदा तो वह तेज बहाव की चपेट में आ गया और वापस घाट पर नहीं आ सका।

आयुष के डूबकर लापता होने के बाद उसके दोस्तों ने शोर मचाया। जिस पर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर शहर कोतवाल भावना कैंथोला, मायापुर चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमांई मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी लेकर जल पुलिस के गोताखोर बुलाए। कई घंटे सर्च आपरेशन चलाने के बावजूद आयुष का कुछ पता नहीं चल सका। वहीं, शहर कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया कि 17 वर्षीय छात्र देहरादून में एनडीए की तैयारी कर रहा था। उसके स्वजन हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं। जल पुलिस के गोताखोर छात्र की तलाश में जुटे हैं।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email