रेनबो समाचार * 11 जून 2021
रिपोर्ट – कुलबीर बिष्ट
पीपलकोटी (चमोली)। पीपलकोटी के सेमलडाला में स्वामी विवेकानन्द धमार्थ चिकित्सालय के समस्त स्टाॅफ को आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा आयुष रक्षा किट दिये गये। गौरतलब है कि स्वामी विवेकानन्द धमार्थ अस्पताल पीपलकोटी के द्वारा विगत वर्ष कोराना काल से लेकर अभी तक अस्पताल के अलावा जनपद चमोली के दूरस्थ गांवों में कोरोना महामारी के बीच स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सेवायें दी जा रही है।
रेनबो समाचार * 11 जून 2021
— Rainbow News (@RainbowNewsUK) June 12, 2021
पीपलकोटी (चमोली)। पीपलकोटी के सेमलडाला में स्वामी विवेकानन्द धमार्थ चिकित्सालय के समस्त स्टाॅफ को आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा आयुष रक्षा किट दिये गये।#chamoli #chamolinews #covind19 #CoronaWarriors pic.twitter.com/w7oXTR01yY
अस्पताल द्वारा कोरोना से संक्रमित हुए व्यक्तियों की भी जाॅंच की जा रही है। जिसके चलते भारत सरकार के आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के दशोली ब्लाॅंक में संक्रमित व्यक्तियों की देख-रेख करने वाले फार्माशिष्ट गोविन्द सिंह राणा द्वारा धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी के डाॅक्टर व अन्य स्टाॅफ के अलावा व्यवस्था प्रबन्ध समिति के सदस्यों को रोग प्रतिरोधक औषधि आयुष रक्षा कीट बाटी गयी। और कहा कि विवेकानन्द अस्पताल के माध्यम से कोरोनाकाल में जिस तह की निशुल्क स्वास्थ्य सेवायें पूरे जनपद में दी जा रही है वह काफी सराहनीय है।
जिसके चलते हमें उच्च अधिकारियों से आदेश हुआ है कि इस तरह के फ्रण्ट लाईन योद्वाओं को आयुष रक्षा किट दी जाय। इस अवसर पर स्वामी विवेकानन्द चिकित्सालय पीपलकोटी के समस्त स्टाॅफ व व्यवस्थापक प्रबन्ध समिति मौजूद थे।
Related posts:
- देश में 75 हजार हेक्टेयर जमीन पर जड़ी-बूटियों की खेती की जायेगी
- स्वामी विवेकानंद का ऐतिहासिक उद्बोधन- दिग्विजय दिवस के अवसर पर भारतीय शिक्षण मंडल की बैठक
- जनपद चमोली में योगाभ्यास का आयोजन, मुख्यमंत्री और आयुष मंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग
- स्वामी रामदेव और प्रधानमंत्री मोदी ने योग को दिलाई पूरी दुनियां में पहचान – मुख्यमंत्री धामी
- डोभाल से बातचीत के बाद टीका निर्माण और अन्य स्वास्थ्य-रक्षा उपकरण देने को राजी अमेरिका
- UPWWA अध्यक्षा अलकन्दा अशोक द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं के स्वास्थ्य सेवाओं की सरहाना