राजकीय महाविद्यालय  देवप्रयाग में विशेष शिविर के  दिवस में स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता रैली

राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में विशेष शिविर के दिवस में स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता रैली

रेनबो न्यूज* 16/3/23

राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पंचम दिवस में स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता अभियान की एक रैली कार्यक्रम अधिकारी डॉ० दिनेश कुमार के निर्देशन में शिविर स्थल से पालीसैण से होते हुए मुनेठ गांव तक निकाली गई, मुनेठ गांव के प्राकृतिक जल स्रोत पर साफ सफाई की गई, तत्पश्चात स्यमसेवियों ने गांव का भ्रमण कर जनता को स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक किया कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवियों ने ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों को पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु अधिक से अधिक फलदार, छायादार वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया।

बौद्धिक सत्र में डॉ० मो० आदिल ने स्वयंसेवियों को वर्तमान समय में होने वाले साइबर क्राइम जैसे हनी ट्रैप इत्यादि धोकाधडी से बचने के लिए विस्तृत जानकारी दी साथ ही सभी युवाओं को अपने अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ भविष्य की किसी भी प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त होने पर तुरंत सूचित करने पर जोर दिया, साथ ही डॉ० कृष्ण चंद्र ने बच्चों को समाज के समर्पण एवं सेवाभाव करने के लिए प्रेरित किया।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email