ग्राफिक एरा में वसुधैव कुटुंबकम की भावना से होली, गुलाल खेलकर विदेशी छात्र भी झूमें

ग्राफिक एरा में वसुधैव कुटुंबकम की भावना से होली, गुलाल खेलकर विदेशी छात्र भी झूमें

देहरादून, 7 मार्च। ग्राफिक एरा में रंगों का पर्व होली वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ मनाई गई। विश्वविद्यालय में होलिका दहन के बाद विभिन्न देशों और संस्कृतियों से जुड़े सैकड़ों छात्र-छात्राएं ढोल की थाप पर देर तक नाचे और गुलाल खेलकर होली मनाई। 

ग्राफिक एरा के मैदान में शाम होलिका दहन किया गया। होलिका दहन के तुरंत बाद खुशियों के इस पर्व का श्रीगणेश हो गया। होली की छुट्टियों में अपने वतन और अपने घर न जा पाने वाले ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के तमाम छात्र-छात्राओं ने होलिका दहन के बाद कई घंटे नाच गाकर होली के जश्न का आगाज कर दिया। 

देश के विभिन्न हिस्सों और विभिन्न देशों के छात्र-छात्राएं गढ़वाली, कुमाऊंनी और हिंदी गानों पर खूब नाचे। इसके बाद फूलों और गुलाल से होली खेली गई।

ग्राफिक एरा के महानिदेशक डॉ० संजय जसोला के होलिका दहन किया l 

इस मौके पर ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ० कमल घनशाला ने कहा कि रंगों का ये त्योहार एक दूसरे पर रंग-गुलाल के रूप में अपने व्यक्तित्व, संस्कृति और प्रेम का रंग चढ़ाने का पर्व है। ये त्योहार विभिन्न कमियों और गिले शिकवों को भूलकर आगे बढ़ने तथा अपने देश व समाज के लिए कुछ ऐसा करने की प्रेरणा देता है जिसकी छाप सब पर अमिट हो जाए। 

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email