Top Banner
कूर्मांचल परिषद द्वारा होली मिलन रंगारंग कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित

कूर्मांचल परिषद द्वारा होली मिलन रंगारंग कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित

आज दिनांक 5 मार्च 2023 को कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र, देहरादून द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम  का आयोजन सामुदायिक भवन, टर्नर रोड़, क्लेमेंटाउन, देहरादून में मुख्य अतिथि  विनोद चमोली, विधायक धर्मपुर विधानसभा की अध्यक्षता में किया गया। होली मिलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन समाज को जोड़ने और भाईचारा बढ़ाने के उदेश्य से किया गया। 

कार्यक्रम में आर जे विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ संरक्षक जे. एस. मटेला ने कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद द्वारा समाज में विशेषकर कोरोना काल में किये गये कार्यों का विवरण  दिया। उन्होंने होली त्यौहार को सभी जाति धर्मो का त्यौहार बताया।

होली समारोह के आकर्षक रंगारंग कार्यक्रमों में  सांस्कृतिक विभाग उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोक गायक सौरभ मैठानी एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुति एवं बच्चों द्वारा पहाड़ी वेशभूषा में दी गयी प्रस्तुतियाँ रहीं।

समारोह में पूर्व की भाति मेधावी / निर्धन मेधावी विद्यार्थियों, वृद्धजन एवं खेल प्रतिभा सम्मान भी दिया गया। 

मेधावी छात्र सम्मान – अजय जोशी 99%, 
निर्धन मेधावी महिला सम्मान – कमला मेहरा, 
वृद्धजन सम्मान – श्री जे एस मटेला 94 वर्षीय, 
खेल प्रतिभा सम्मान – समृद्ध चंद, वरुण और अग्रिमा मनराल।

मंच का संचालन डॉ० अनिल  कुमार मिश्रा एवं उमा पाटनी ने संयुक्त रूप से किया।

इस होली मिलन समारोह में डी. के. पाण्डे, आनन्द सिंह विष्ट, सुष्मिता मनराल, धर्मानन्द जोशी, पुष्पा अधिकारी, डॉ. एच वी पंत, एच.एस. बोहरा, सरोज पोखरियाल, के. एन. लोहानी, गोविंद बल्लभ पांडे, अनिल शाह, दीपा जोशी, हेमा परिहार, कमलेश करगेती, प्रभा विष्ट, मुमिजा शर्मा, गम्भीर सिंह रावत, ताराचन्द्र एवं चन्द्रा कठायत आदि उपस्थित रहें।

Please share the Post to: