Top Banner
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में G 20 पर सेमिनार का आयोजन

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में G 20 पर सेमिनार का आयोजन

डॉ०पी०द०ब०हि० राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में आज G 20 पर सेमिनार का आयोजन भौतिक विज्ञान विभाग और आई क्यू ए सी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 जानकी पंवार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य प्रो0 जानकी पंवार ने बताया की यह बड़े गर्व का विषय है की इस बार भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। आपने महाविद्यालय में आगामी दिवस में आयोजित किए जाने वाले G 20 कार्यक्रमों की रूपरेखा से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।

कार्यक्रम मैं उपस्थित भौतिक विज्ञान विभाग के विभाग प्रभारी डॉ० देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया की जी-20 की मेजबानी करना भारत के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। भारत वैश्विक पटल पर अपनी अलग पहचान बना सकेगा। डॉ0 चौहान ने बताया कि जी-20 की अध्यक्षता करने से भारत अन्य देशों के साथ अपने संबंधों को और मजबूत बना सकता है।


इसी क्रम में भौतिक विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डॉ सुरभि मिश्रा ने G 20 पर भारत द्वारा जारी लोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम की संचालक डॉ सुरभि मिश्रा ने G 20 में भारत की अध्यक्षता G 20 के गठन और भारत की कूटनीतिक संरचना के संबंध में विस्तार से जानकारी दीl
निर्णायक मंडल में डॉ उर्मिला राणा ,डॉ सूर्य मोहन डॉ मुकेश रावत ने अहम भूमिका निभाई।
प्रतिभागियों में प्रथम स्थान नितिन बिष्ट , द्वितीय स्थान पर दिव्यांशु रावत और तृतीय स्थान पर प्रिया पंवार सहित कुल 100 से अधिक छात्र छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
इस दौरान डॉ अंकेश चौहान और डॉ श्वेता कुकरेती आदि उपस्थित रहे l

Please share the Post to: