रेनबो न्यूज* 12/3/23
गाज़णा हल्दी मचाएगी धूम अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में
जो लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद अपने गाँव में बंजर पडी जमीनों को हरा भरा करने, जरूरत मंद हाथों को रोजगार देने, तथा गाँव के खाली पड़े घर मकानों को आबाद करने के जज्बे के साथ ग्रामीणों के बीच आते हैं, उनका कद और सम्मान हर पद और कुर्सी से ऊँचा होता है. यह कहना था नैपढ़ के ग्राम प्रधान श्री माता प्रसाद भट्ट जी का जो तकनीकी श्रोत केंद्र धौन्त्री द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. श्री भट्ट ने कहा कि उनके गाँव से ९५% लोग रोजी रोटी के लिए पलायान कर चुके हैं, गाँव वीरान पड़ा हैं और जमीने बंजर. ऐसे में ग्रामीणों को हल्दी की खेती के लिए उत्साहित करना ग्रामीणों को गाँव की और तो लायेगा ही अपितु उनको आत्मनिर्भर भी बनाएगा. उन्होंने प्रो० मधु थपलियाल को धन्यवाद दिया और उनके पिता श्री कमला राम नौटियाल को याद करते हुए कहा कि वे एक ऐसे नेता थे जो जनता के लिए पूरी तरह समर्पित थे और आज उनकी बेटी उनकी राह पर निकल पडी है.
हल्दी परियोजना की प्रणेता प्रो० मधु थपलियाल ने महिलाओं तथा अन्य को संबोधित करते हुये बताया कि गाँव में जितने भी बंजर पड़े खेत हैं, उन सब में हल्दी लगायें, लोग मेहनत करे और अपना रोजगार खड़ा कर आत्मनिर्भर बने. उन्होंने महिलायों को प्रेरित करते हुये कहा कि वे अपने साथ साथ अपने आने वाली पीढ़ियों के लिए भी रोजगार तैयार कर सकती हैं. उन्होंने बड़े प्रसन्न होकर बताया कि आज गाज़णा हल्दी की मांग अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर की जा रहे है. कार्यशाला में ग्राम गढ़ की अनुसूचित जाती की महिला समूह, ग्राम प्रधान भेटीयारा, क्षेत्र पंचायत भेटीयारा, ग्राम प्रधान चौन्दियाट गाँव समेत अन्य कृषकों को गाज़णा हल्दी का वितरण किया गया.
भेटीयारा के ग्राम प्रधान श्री कुशली नौटियाल ने कहा कि अगर हम लोग प्रो० मधु थपलियाल के द्वारा बताये गये तकनीकों का अनुसरण करेंगे तो ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. ग्राम सभा चौन्दियाट गाँव के ग्राम प्रधान श्री मुलायम सिंह ने प्रो० मधु थपलियाल का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनको अपने ग्राम सभा की बंजर पडी भूमि में कुछ आशा की किरण नज़र आ रही है और वो मेहनत से इस कार्य को करवाएंगे. घराट मालिक श्री नरोत्तम ने कहा कि उनकी अधिकाँश भूमि बंज़र है परन्तु वो आज इस गाज़णा हल्दी की खेती करने के लिए अति उत्साहित हैं. गढ़ की महिला कृषक श्रीमती रीना ने कहा कि प्रो० मधु उन लोगों के लिए अच्छा काम कर रही है और हमे अपनी मेहनत से रोजगार देती हैं और समाज के लिए सोचती हैं. इसके लिए उन्होंने प्रो० मधु को धन्यवाद दिया.
कार्यशाला में श्रीमती रेखा, लक्ष्मी, गंगा राम, पूरण, पुष्पा, हेमलता, विजय्लाक्सामी, मथुरा देवी, जगता, कवी राम, श्री देवराज आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन तथा अतिथियों ग्राफ़िक एरा डीम्ड वि० वि० के प्रो आशीष थपलियाल ने किया.