रेनबो न्यूज़*8/4/23
डॉ पीतांबर दत्त बार्थवाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष के उपलक्ष में एनसीसी कैडेटों द्वारा आज बाजरे के महत्व को नुक्कड़ नाटक द्वारा दर्शाया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कैडेटों द्वारा अनाज खाने के फायदों के बारे में लोगों को जागरूक करवाया गया। सभी ने एक-एक कर ज्वार, बाजरा, आदि मिलेट्स से संबंधित अनेक जानकारियां लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया। इसके साथ कैडेटों ने नाटक द्वारा यह भी बताया कि कैसे मिलेट्स खाना और लगाना अन्य अनाजों की तुलना में ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। नाटक की समाप्ति के पश्चात सभी कैडेटों तथा प्रोफेसर और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा यह शपथ लिया गया कि आज से मोटे अनाज की फसल उगाएंगे और खाएंगे महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने मोटे अनाजों के फायदे पर प्रकाश डाला। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर देवेन्द्र सिंह चौहान ने सभी को मोटे अनाज उगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर सीमा चौधरी और अन्य प्रोफ़ेसर भी मौजूद थे। इस नाटक के माध्यम से कैडेट सुमित सिंह,कैडेट सिद्धार्थ, कैडेट करन, कैडेट योगेश, कैडेट विशाल, कैडेट अंजली राणा, कैडेट सिमरन,तथा प्रथम वर्ष के कैडेटो द्वारा अद्भुत प्रदर्शन किया गया।