रेनबो न्यूज* 14/5/2023
प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए उत्तराखंड विधालयी शिक्षा परिषद 20 मई को डीएलएड की प्रवेश परीक्षा करा रहा है। 30751 अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। प्रात दस से 12 बजे तक 29 शहर के 120 केंद्रों में परीक्षा होगी।
उत्तराखंड में 20 मई को होने जा रही डीएलएड की प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के लिए शुक्रवार को रामनगर में बैठक हुई। इस दौरान नोडल परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों को उनकी जिम्मेदारी समझाई गई।प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए उत्तराखंड विधालयी शिक्षा परिषद 20 मई को डीएलएड की प्रवेश परीक्षा करा रहा है। एक मार्च से पांच अप्रैल तक आनलाइन आवेदन अभ्यर्थियों से मांगे गए थे। 30751 अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं।
प्रात: दस से 12 बजे तक 29 शहर के 120 केंद्रों में परीक्षा होगी।रामनगर में हुई नोडल केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक में परिषद की सचिव नीता तिवारी ने परीक्षा शांतिपूर्वक व नियमानुसार कराने के लिए कहा। परीक्षा को पूरी गंभीरता व जिम्मेदारी के साथ संपन्न कराना प्राथमिकता होनी चाहिए। अपर सचिव बृजमोहन रावत ने प्रश्रपत्र का बंडल खोलते समय सावधानी बरतने की जरूरत बताई।