बोर्ड परीक्षा-2022 में गढ़वाल मंडल के 803 परीक्षा केंद्रों में 137360 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा (Uttarakhand Board Exam) – गढ़वाल मंडल में बोर्ड परीक्षा को पारदर्शी तरीके से आयोजित कराने के लिए अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर बिष्ट ने मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा बोर्ड परीक्षा के दौरान कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के जनपद पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, हरिद्वार व देहरादून में बोर्ड परीक्षा के लिए 1,37,360 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। हाईस्कूल में 72152 और इंटरमीडिएट में 65208 छात्र-छात्राएं हैं। मंडल में कुल 803 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 26 एकल व 777 मिश्रित परीक्षा केंद्र हैं। बोर्ड परीक्षा-2022 में गढ़वाल मंडल में 15 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। समस्त परीक्षा केंद्रों में 69 संवेदनशील व 17 अति संवेदनशील केंद्र हैं।
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा में कुल 243229 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। मंडल में 15 नए परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं। उन्होंने बताया परीक्षा केंद्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर जुटाए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। अपर निदेशक महावीर बिष्ट ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के संचालन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Related posts:
- CBSE बोर्ड 12वीं की परीक्षा: नहीं बनी परीक्षा पर सहमति, 1 जून को हो सकता है अंतिम फैसला
- उत्तराखंड बोर्ड: कक्षा 12 की परीक्षाएं स्थगित और हाई स्कूल की निरस्त
- CBSE ने जारी की पहले चरण की परीक्षा की डेट शीट
- भाजयुमो नैनीताल मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया
- CBSE Exam: सीबीएसई द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द, छात्रों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता- पीएम मोदी
- CBSE Exam: 10वीं बोर्ड परीक्षा रद्द, 12वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित, पढ़िए पूरी खबर