Top Banner
ग्राफेस्ट 2023- नेहा कक्कड़ के साथ घण्टों नाचे ग्राफिएन्स, भारत को विश्वगुरु बनाने में होगा युवाओं का अहम योगदान-धामी

ग्राफेस्ट 2023- नेहा कक्कड़ के साथ घण्टों नाचे ग्राफिएन्स, भारत को विश्वगुरु बनाने में होगा युवाओं का अहम योगदान-धामी

देहरादून 14, मई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच ग्राफेस्ट की रजत जयंती के कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित करके उद्धाटन किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि भारत विश्व गुरु बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। इसमें युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका होगी। जीवन में सर्वोत्तम पाने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है।

उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि ग्राफिक एरा से शिक्षा लेकर जिस क्षेत्र में जायें, वहां अपना सर्वोत्तम दें और देश को विश्व गुरु बनाने में अपनी भूमिका निभायें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कारण देश को जी-20 के आयोजन का सौभाग्य मिला है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा, अनुसंधान और चिकित्सा के क्षेत्र में ग्राफिक एरा और डॉ कमल घनशाला का योगदान भारत को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने में सहायक होगा। ग्राफिक एरा का 25 वर्षों का सफर शानदार उपलब्धियों से जुड़ा है। इन्हीं के कारण इस विश्वविद्यालय देश के शीर्ष सौ विश्वविद्यालयों में लगातार अपनी जगह बना रहा है।

समारोह में ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने मुख्यमंत्री धामी को राजनीति का धोनी करार दिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपने समय का सदुपयोग करके मिसाल कायम करने का आह्वान किया। डॉ घनशाला ने बताया कि देश के सभी राज्यों और 24 देशों के बच्चे ग्राफिक एरा में अपना भविष्य संवार रहे हैं।

ग्राफेस्ट के दूसरे दिन उत्तराखण्ड की अपनी सिंगिग सेनसेशन नेहा कक्कड़ ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं को अपने हिट नम्बर ’काला चश्मा’ पर खूब नचाया। सिल्वर कलर की आॅउटफिट और काले गोगल्स में जैसे ही वे मंच पर आईं, छात्र-छात्राएं उनसे बार-बार देखों मूवी के इस हिट नम्बर की फरमाईश करने लगे। ऋषिकेश की रहने वाली नेहा कि ग्राफिक एरा में ये पहली परफोरमेंस थी। काला गोगल पहन कर नेहा ने इस नम्बर पर देर तक पाॅवर पैक्ड परफोरमेंस दी।

नेहा ने जैसे ही जोर से आई लव उत्तराखण्ड कहा, विश्वविद्यालय का परिसर तालियों और सीटियों से गूंज पड़ा। नेहा ने जब अपना दूसरा हिट नम्बर ’कोका कोला तू’ शुरू किया तो छात्र उनके साथ ताल मिलाकर शोला-शोला तू गाने लगे। लाईफ परफोरमेंस के दौरान नेहा ने कई बार माईक आॅडियंस की तरफ करके उन्हें भी गवाया।

उनके ’मिले हो तुम हमको’, ’गर्मी’ और ’दिलभर’ गीतों की लाईफ परफोरमेंस पर भी छात्र-छात्राएं देर तक थिरकते नजर आये। इसके बाद नेहा ने एक के बाद एक परफोरमेंस दी। उनके पाॅपुलर ’आंख मारे वो लड़की आंख मारे’ की धुन शुरू होते ही छात्र-छात्रएं जोर से तालियां बजाने लग गये। नेहा के हर हिट नम्बर के बाद वंस मोर-वंस मोर की फरमाईश होने लगी। नेहा को लाईफ परफोर्म करते हुए देखने की ख्वाईश रखने वाले छात्रों से यूनिवर्सिटी कैम्पस इवेण्ट शुरू होने से घण्टों पहले ही भरने लग गया। नेहा के पहुंचने पर तो पैर रखने तक ही जगह नही बची। ग्राफिक एरा डीम्ड और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटियों के छात्र-छात्राओं के साथ नेहा की परफोरमेंस देखने के लिए पासआउट छात्रों की भी लम्बी कतारें दिखीं।

समारोह में ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसायटी की अध्यक्षा लक्ष्मी घनशाला, ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला, कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह, महानिदेशक डॉ संजय जसोला समेत अनेक पदाधिकारी भी शामिल रहे।

Please share the Post to: