रेनबो न्यूज* 18/5/23
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने बुधवार सुबह उमधसिंह नगर में छापेमारी की है। यह छापेमारी जिस शख्स के घर पर की गई है वह लंदन में रहता है। हालांकि, रेड के बारे में स्थानीय पुलिस ने कुछ नहीं बताया है, लेकिन चर्चा है कि खालिस्तान समर्थकों से संबंध होने की आशंका में यह कार्रवाई की गई है। देशभर के 6 राज्यों के 100 से अधिक स्थानों पर में NIA की रेड जारी है। बुधवार को ही लखनऊ के गोमतीनगर में कथित खालिस्तान समर्थक विकास सिंह देवगढ़ के ठिकानों पर छापेमारी की।
उधमसिंह नगर में सुबह 3 बजे एनआईए की टीम ने बाजपुर में एक फार्महाउस पर छापा मारा। यह छापेमारी दोपहर 2 बजे तक चलती रही। यह फार्महाउस गुरविंदर सिंह और उसके पिता लखविंदर सिंह का है। ये लंदन में रहते हैं। छापेमारी के दौरान दोनों ही नहीं मिले।
NIA की यह छापेमारी संदिग्ध, देश विरोधी गतिविधियों में शामिल, गैंगस्टर, खालिस्तानी टेरर नेटवर्क से जुड़े लोगों के घरों पर की जा रही है। जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया गया कि NIA की टीम लगातार 2 से 3 दिनों से संपर्क में थी। आज सुबह एनआईए की टीम ने उधम सिंह नगर जनपद पहुंचकर छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान उन्हें लोकल स्तर पर और पुलिस लाइन से सुरक्षा उपलब्ध कराई है। उन्होंने बताया कि देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते उधम सिंह नगर जनपद में एनआईए की टीम के द्वारा छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
Related posts:
- मुख्यमंत्री धामी ने इन 09 नगर निकायों को प्रदान किये अटल निर्मल पुरस्कार
- देहरादून के नामी रेस्टोरेंट ‘दून दरबार’ में खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने मारा छापा
- गीले एवं सूखे कचरे को लेकर सख्त हुआ नगर निगम देहरादून, अनुपालन न करने पर भरना पड़ेगा जुर्माना।
- आरएसएस सदस्य की हत्या: भाजपा ने राज्यपाल से की एनआईए जांच की मांग
- नगर निगम ने सरकारी भवनों का भवन कर जमा न करने पर भेजा नोटिस
- कोरोना संक्रमण: राज्य के देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंह नगर तथा कोटद्वार भाबर के सभी उच्च शिक्षण संस्थान 30 अप्रैल 2021 तक बंद रखने के निर्देश