राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी) टिहरी गढ़वाल में दिनांक 12 जून से 18 जून तक स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य किए गए, जिसमें महाविद्यालय में उपस्थित अध्यापक गणों, कर्मचारी गणों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया।
स्वच्छता सप्ताह की शुरुआत छात्र-छात्राओं द्वारा आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता रैली की गई जिससे छात्र-छात्राओं ने आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता का संदेश पहुंचाया।
इस सप्ताह में छात्र-छात्राओं द्वारा सूखे एवं गीले कूड़े को निस्तारित करने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने हेतु जनमानस को जागरूक किया। साथ ही दुकानदारों को इसके विकल्प जैसे अखबार के लिफाफे के इस्तेमाल हेतु भी प्रेरित किया।
स्वच्छता सप्ताह के आखिरी दिन महाविद्यालय में उपस्थित प्राध्यापक गण, कर्मचारी गण एवं छात्र-छात्राओं ने प्रशासनिक भवन एवं अकादमिक भवन के अंदर साफ सफाई की तथा भविष्य में स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने का संकल्प लिया।
उक्त स्वच्छता सप्ताह अभियान कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर प्रताप सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में संपन्न कराया गया।
Related posts:
- नगर निगम द्वारा स्वच्छता सप्ताह 18 जून को महा सफाई अभियान के साथ होगा समाप्त
- एनएसएस छात्रों द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वस्थ और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम
- नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़ा: महाविद्यालय देवप्रयाग द्वारा जागरूकता अभियान
- स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में स्वच्छता एवं वृक्षारोपण सप्ताह की शुरुआत, रोपित पौधों के संरक्षण का भी लिया संकल्प
- स्वच्छता चैंपियंस का नगर निगम ने किया सम्मान
- राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग स्वच्छता पखवाड़ा जन जागरूकता रैली के साथ संपन्न