Cyber Crime: पेटीएम का कर्मचारी कहकर  मांगा ओटोपी, खाते से उड़ाए 1.47 लाख

Cyber Crime: पेटीएम का कर्मचारी कहकर  मांगा ओटोपी, खाते से उड़ाए 1.47 लाख

Dehradun (Rainbow News): साइबर ठग ने एक व्यक्ति के खाते से 147500 रुपये उड़ा लिए। जालसाज व्यक्ति ने खुद को पेटीएम का कर्मचारी बताकर पीड़ित से ओटीपी मांग लिया था। पीड़ित की शिकायत पर कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैंट कोतवाली इंस्पेक्टर संपूर्णानंद गैरोला ने बताया कि रामकुमार गुप्ता निवासी सैयद मोहल्ला ने शिकायत में बताया कि 13 जुलाई को उनके फोन पर एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को पेटीएम का कर्मचारी बताया। उसने कहा कि उनका साउंड बॉक्स आया है। दुकान का पता कंफर्म करने के लिए उनके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। कॉलर के कहे अनुसार कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर ओटीपी का मैसेज आया, जो उन्होंने उसे बता दिया। जिसके बाद उनके खाते से आरोपी ने 147500 रुपये उड़ा लिए। 

शिकायत के बाद कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email