रेनबो न्यूज़* 11/7/23
हरिद्वार के सुमन नगर चेक पोस्ट के पास भारी बरसात के चलते हजारों प्लास्टिक के ड्रम नाले एवं नदी के पानी में बह गए।
सुमन नगर चेक पोस्ट के निकट ड्रम धोने के गोदाम में हजारों की संख्या में प्लास्टिक के ड्रम रखे हुए थे। गोदाम की दीवार नाले के पानी से टूट गई। जिससे गोदाम में रखे हजारों ड्रम पानी में तैरने लगे। नाले से बहे ड्रम गंग नहर में तैरने लगे। बहुत ज्यादा संख्या में बहते ड्रम देखकर लोग ड्रम को पकड़ने लगे।
गोदाम मालिक को ड्रम बहने के कारण लाखों का नुकसान हुआ है। नहर में नीले ड्रम देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। नहर में ड्रम बहने का अलग ही नजारा देखने को मिला। गोदाम मालिक का कहना है कि एक ड्रम 900 रुपये का है। हजारों की संख्या में गोदाम में रखे ड्रम बह गए हैं। लोग बहते ड्रोमों को निकालकर अपने घरों में रख रहे हैं।
Related posts:
- यहां हुआ दर्दनाक हादसा, पटाखे के गोदाम में लगी आग, 4 लोगों की मौत
- चकराता में बरसाती नाले ने मचाई तबाही, कई मवेशी बहे
- प्लास्टिक कचरा प्रबंधन पर मंथन, हम हर हफ्ते पांच ग्राम प्लास्टिक खा रहे हैं – अनूप नौटियाल
- चंद्रबदनी महाविद्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन और विकल्प विषय पर चर्चा
- महाविद्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन हेतु जागरूकता रैली का आयोजन
- सेल्फी लेने का चक्कर पड़ा भारी,सेल्फी के चक्कर में डूबे दो दोस्त