देहरादून, 14 जुलाई। ग्राफिक एरा अस्पताल ने अब अपनी सुपरस्पेशयलिटी ओपीडी शुरू कर दी। ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल सांइस ने अहम फैसला किया।
अब ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञ लायन्स क्लब के साथ मिलकर कांवली रोड स्थित लायन्स अस्पताल में यह ओपीडी चलाएगें।
ओपीडी में हर शुक्रवाल, न्यूरोलाॅजी, आर्थेंपेडिक्स और आप्थोलाॅजी के मरीजों की जांच होगी। वहीं शनिवार को न्यूरोलाॅजी व गाइनोक्लाॅजी की ओपीडी चलेगी। शहर के बीच ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुपरस्पेशयलिटी ओपीडी का फायदा पहुंचाने के लिए यह कदम उठाया गया है।
न्यूरोलाॅजिस्ट डा. नेहा अग्रवाल और आप्थोमोलाजिस्ट डा. रूपल त्यागी व आर्थोंपेडिक्स डा. विशाल गुप्ता ने आज पहले दिन 20 से ज्यादा मरीजों की जांच की।