रेनबो न्यूज़ (३० जुलाई) हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में डॉक्टर दम्पति के घर नौकरानी ने चुराए लाखों रुपये। डॉक्टर द्वारा नौकरानी की हरकत का किया वीडियो रिकॉर्ड, फिर पुलिस में की शिकायत। पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
डॉक्टर दंपति ने महिला को साल 2019 में घरेलू कामकाज के लिए रखा था। साल 2022 से डॉक्टर के घर से पैसे चोरी हो रहे थे। जिसका रकम कम होने से दंपति ने ध्यान नहीं दिया। परन्तु इसी महीने डॉक्टर ने अपनी अलमारी में 10 लाख रुपये रखे थे। दो दिन बाद उन्होंने रखे पैसे गिने तो करीब पांच लाख रुपये कम निकले। जिसका सक उन्हें नौकरानी पर हुआ।
नौकरानी पर संदेह होने के चलते उन्होंने कैमरे की मदद से नौकरानी को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
डॉ० राहुल सिंह और उनकी पत्नी पेशे से डॉक्टर हैं और शहर के प्राइवेट अस्पताल में नौकरी करते हैं। डॉक्टर दम्पति का नैनीताल रोड पर घर है। उन्होंने एक महिला को साल 2019 में घरेलू कामकाज के लिए नौकरी पर रखा। वह उसे 4500 रुपए मासिक वेतन के रूप में देते थे।
डॉक्टर राहुल ने बताया कि वर्ष 2022 से उनके घर में पैसे गायब होना शुरू हुआ। चोरी की गई रकम ज्यादा बड़ी नहीं थी तो उन्होंने ध्यान भी नहीं दिया।
कैश वाली अलमारी में रिकॉर्डिंग के लिए रखा हैंडीकैम
डॉ० राहुल ने बताया कि 22 जुलाई को उन्होंने अलमारी में 10 लाख रुपये कैश रखे। 25 जुलाई को जब उन्होंने अलमारी में रखे पैसे गिने तो उसमें से 4.7 लाख रुपये कम निकले। जिसका उन्हें नौकरानी पर शक हुआ। इसलिए उन्होंने उलमारी में एक हैंडीकैम वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए रख दिया। साथी ही रखे नोटों के सीरियल नंबर की फोटो भी खींच ली। बीते शनिवार को उन्होंने पैसे गिने तो उसमें 7500 रुपये कम निकले। ऐसा होने पर उन्होंने कैमरे की रिकॉर्डिंग देखी, जिसमें नौकरानी रुपये चोरी करते हुए पाई गई। आरोपी महिला का नाम मधु बताया गया है।
पुलिस द्वारा महिला के घर से बरामद की चुराई गई रकम
कोतवाल हल्द्वानी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि डॉ० राहुल सिंह ने पुलिस को इस संबंध में शिकायत की। रिकॉर्डिंग की जाँच के बाद आरोपी महिला मधु को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। साथ ही पुलिस ने उसके घर से चुराए गए 4,77,500 रुपये बरामद किए।
पुलिस द्वारा जब आरोपी महिला मधु का बैंक अकाउंट के कागज चेक किए गए तो उसके खाते में छः लाख तीस हजार रुपये जमा मिले। पूछताछ में महिला ने कबूल किया की खाते में जमा पैसे चोरी के हैं। कोतवाल द्वारा जानकारी दी गई कि महिला के बैंक अकाउंट को फ्रीज कराया जाएगा और उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
Related posts:
- 15 दिन में पैसे दोगुने करने के नाम पर धोखा करने वाले अंतरास्ट्रीय नेटवर्क का पर्दाफाश
- सफलता: उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 2 अन्य राज्यों से 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार
- देहरादून: पुलिस चौकी में महिला को थर्ड डिग्री टॉर्चर, करंट लगाया, बेल्ट से पीटा, बर्बरता की हदें पार.. निलंबित
- नकली नोट छापने वाले छात्र चढ़े पुलिस के हत्थे, नशे की लत के चलते यूट्यूब से सीखा तरीका
- लालच या व्यापार की आड़ में प्रदेश में बढ़ता साइबर अपराध का ग्राफ
- उत्तराखंड पुलिस के हत्थे चढ़ा ‘हाईटेक’ चोर