पौड़ी के जीजीआईसी स्कूल में टला बड़ा हादसा, 267 बच्चियों की जान बची

पौड़ी के जीजीआईसी स्कूल में टला बड़ा हादसा, 267 बच्चियों की जान बची

रेनबो न्यूज़*6/7/23 

पौड़ी । लगातार हो रही बारिश से गुरुवार को जीजीआईसी स्कूल में कक्षा 12वीं की छत की फॉल्स सीलिंग गिर गई। गनीमत रही कि इस दौरान बड़ी दुर्घटना घटित होने से बच गई। स्कूल की प्रभारी प्रधानाचार्य सावित्री नेगी ने बताया कि, गुरुवार को स्कूल खुलते ही कक्षा 12वीं की छात्राएं क्लास में गईं। इसी दौरान सीलिंग गिर गई। स्कूल में कक्षा 11वीं व संगीत के कमरों की भी स्थिति जर्जर बनी हुई है। कई जगह कक्षाओं में लगी सड़ी हुई लकड़ी दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है। कई बार विधायक के साथ ही प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है। यहां पर करीब 267 से अधिक छात्राएं पढ़ाई करती हैं। स्कूल की सुरक्षा दीवार भी लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि स्कूल की मरम्मत के लिए मुख्य शिक्षाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email