Top Banner
अब घर का नक्शा पास करने की प्रक्रिया होगी सरल

अब घर का नक्शा पास करने की प्रक्रिया होगी सरल

 

रेनबो न्यूज़ * 28 जुलाई 2023 

अपर मुख्य सचिव आवास उत्तराखंड शासन आनन्द वर्धन ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) कार्यालय के सभागार में बिल्डिंग बायलॉज, मास्टर प्लान से संबंधित समस्याओं के समाधान को लेकर आर्किटेक्ट, इंजीनियर ड्राफ्ट्समैनों के साथ संयुक्त बैठक की। उन्होंने समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।

बैठक में एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल इंजीनियर एंड टेक्निकल के पदाधिकारी और सदस्य भी शामिल रहे। सभी ने एमडीडीए से भवन नियमों में जरूरी सुधार करने और समस्याओं को हल करने की मांग की। एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद वर्मा ने समय समय इस तरह की बैठकें आयोजित करने की मांग की, ताकि समस्याओं का समाधान हो सके। एसोसिएशन के सचिव अखिलेश भटृ, मीडिया प्रभारी सपना कनौजिया, कोषाध्यक्ष संजय गुसाईं आदि ने अपने सुझाव दिए।

बार बार बदलाव न हों: उत्तराखंड इजीनियर एंड आर्किटेक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएस राणा ने कहा कि बायलॉज में बार बार बदलाव नहीं किए जाएं, ताकि नक्शा बनाने में कोई दिक्कत पेश नहीं आए। सॉफ्टवेयर में कोई कमियां हैं तो उन्हें दूर किया जाए। उनके अलावा महासचिव सचिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गिरधारी अरोड़ा, सुनील दत्त घिल्डियाल आदि ने अपने सुझाव दिए। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि बैठक में बायलॉज और मास्टर प्लान को लेकर जो सुझाव आए हैं, उन्हें शासन को भेजेंगे। ताकि शासन स्तर से समस्या का समाधान हो सके। इस दौरान उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य प्रशासक पीसी दुम्का, चीफ टाउन प्लानर शशि मोहन श्रीवास्तव, सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, संयुक्त सचिव रजा अब्बास, कुश्म चौहान, अधीक्षण अभियंता एचसीएस राणा आदि मौजूद रहे।

Please share the Post to: