Top Banner Top Banner
पाकिस्तानी महिला सीमा को घर लाये सचिन का परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा, पिता ने बताई आपबीती

पाकिस्तानी महिला सीमा को घर लाये सचिन का परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा, पिता ने बताई आपबीती

सचिन के पिता नेत्रपाल ने कहा पुलिस पाबंदी से तंग आ चुके हैं, कमाएंगे नहीं तो खाएंगे क्या

पुलिस की निगरानी में सचिन मीणा के परिजन परेशान हो गए हैं। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्योराज सिंह ने सचिन मीणा के घर पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान सचिन के पिता नेत्रपाल ने कहा कि वह काम के लिए बाहर नहीं जा पा रहे हैं। वह कमाएंगे नहीं तो परिवार का भरण पोषण कैसे होगा। 

गौरतलब है कि सीमा हैदर नाम की महिला नेपाल से होते हुए अवैध तरीके से भारत आई है। महिला चार बच्चों के साथ सचिन मीणा के घर पर रह रही है और दोनों का दवा है उन्होंने शादी कर ली है। 

परन्तु पाकिस्तानी महिला का चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत आना और बिना सूचना और दस्तावेजों के भारत में रहने के मामले को संदेह की दृष्टि देखकर, जाँच पड़ताल की जा रही है। साथ ही सचिन के परिवार पर पुलिस निगरानी भी है।  

किसान नेता ने कोतवाली पुलिस से मिलकर समस्या के समाधान की मांग की है। जानकारी मिली है कि सीमा और सचिन से मनोवैज्ञानिक संग आईबी दिल्ली की टीम रविवार को पूछताछ करने पहुंच सकती है।

किसानों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को सचिन के परिजन से मुलाकात करने पहुंचा। इस दौरान सचिन व उसके पिता नेत्रपाल सिंह ने अपनी उन्हें समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। 

नेत्रपाल ने बताया कि उनका परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा है। वह कई दिन से काम पर नहीं जा पा रहे हैं। शयोराज सिंह रावल ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का हल कराया जाएगा। इसके बाद संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार सिंह से मिला।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email