सचिन के पिता नेत्रपाल ने कहा पुलिस पाबंदी से तंग आ चुके हैं, कमाएंगे नहीं तो खाएंगे क्या
पुलिस की निगरानी में सचिन मीणा के परिजन परेशान हो गए हैं। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्योराज सिंह ने सचिन मीणा के घर पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान सचिन के पिता नेत्रपाल ने कहा कि वह काम के लिए बाहर नहीं जा पा रहे हैं। वह कमाएंगे नहीं तो परिवार का भरण पोषण कैसे होगा।
गौरतलब है कि सीमा हैदर नाम की महिला नेपाल से होते हुए अवैध तरीके से भारत आई है। महिला चार बच्चों के साथ सचिन मीणा के घर पर रह रही है और दोनों का दवा है उन्होंने शादी कर ली है।
परन्तु पाकिस्तानी महिला का चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत आना और बिना सूचना और दस्तावेजों के भारत में रहने के मामले को संदेह की दृष्टि देखकर, जाँच पड़ताल की जा रही है। साथ ही सचिन के परिवार पर पुलिस निगरानी भी है।
किसान नेता ने कोतवाली पुलिस से मिलकर समस्या के समाधान की मांग की है। जानकारी मिली है कि सीमा और सचिन से मनोवैज्ञानिक संग आईबी दिल्ली की टीम रविवार को पूछताछ करने पहुंच सकती है।
किसानों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को सचिन के परिजन से मुलाकात करने पहुंचा। इस दौरान सचिन व उसके पिता नेत्रपाल सिंह ने अपनी उन्हें समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
नेत्रपाल ने बताया कि उनका परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा है। वह कई दिन से काम पर नहीं जा पा रहे हैं। शयोराज सिंह रावल ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का हल कराया जाएगा। इसके बाद संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार सिंह से मिला।
Related posts:
- कोरोना संक्रमित सचिन तेंडुलकर आज अस्पताल में हुए भर्ती
- रणजी ट्रॉफी : सचिन की राह पर अर्जुन, पिता के रिकॉर्ड की बराबरी, डेब्यू में ठोका शतक
- 1425 पुलिस अभ्यर्थियों को CM ने दिए नियुक्ति पत्र
- आगामी कांवड़ यात्रा की सुविधा और सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग की अन्तर्राज्यीय व अन्तर इकाई बैठक
- उत्तराखंड पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन शुरू, स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा और साइबर क्राइम को रोकने पर होगा मंथन
- ग्राफिक एरा में डीजे एक्सॉन व जैरी का धमाल, जिंदगी में कामयाबी पाने के लिए सपने देखना बहुत जरूरी- डॉ० घनशाला