Top Banner
हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोमेश्वर अल्मोड़ा में   समय प्रबंधन तथा व्यवसायिक प्रोफाइल बनाने का दिया गया प्रशिक्षण 

हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोमेश्वर अल्मोड़ा में   समय प्रबंधन तथा व्यवसायिक प्रोफाइल बनाने का दिया गया प्रशिक्षण 

रेनबो न्यूज़* 21/7/23

 हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोमेश्वर अल्मोड़ा में छह दिवसीय एंप्लॉयबिलिटी स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के दूसरा बैच का प्रशिक्षण गतिमान है ।आज दिनांक 21 जुलाई 2023 को छात्राओं को टाइम मैनेजमेंट तथा रिज्यूम बनाने की जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया इस अवसर पर बोलते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रोफेसर अवनींद्र कुमार जोशी जी ने कहा की समय का प्रबंधन हमारी सफलता तथा असफलता का निर्धारण का देता है। सभी के पास 24 घंटे का ही समय होता है कोई इन्हीं 24 घंटों का प्रबंधन कर सफलता की सीढियां दर सीढियां चढ़ते चला जाता है वहीं समय के प्रबंधन न करने वाले को जीवन भर असफलता का रोना रोना पड़ता है। उत्तराखंड सरकार एवं महिंद्रा प्राइड क्लास के नांदी फाउंडेशन संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय में अध्ययन कर रहे विविध सत्रार्ध के विद्यार्थी स्किल डेवलपमेंट से संबंधित प्रकरणों को समझ रहे हैं। नंदी फाउंडेशन की तरफ से विषय विशेषज्ञ के रूप में दीपा महर्षि उपस्थित रहीं।  कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. अमिता प्रकाश ने बताया कि  छात्राओं को इस  प्रशिक्षण को पूरा करने पर प्रमाण पत्र दिए जायेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे महाविद्यालय की छात्राओं का न केवल व्यक्तित्व विकास होगा अपितु रोजगार मेलों में इन छात्राओं को बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। इस अवसर कौशल विकास समिति के सभी सदस्य डा राकेश पांडेय, डॉ0 विवेक कुमार आर्य डॉ0 विपिन चंद्र के अतरिक्त महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो0 कमला धौलाखंडी  डॉक0 जगदीश प्रसाद, डॉक0 सी पी वर्मा, डॉ भावना  आदि उपस्थित रहे।

Please share the Post to: