उत्तराखंड: इन स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 26 जुलाई को छुट्टी घोषित

उत्तराखंड: इन स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 26 जुलाई को छुट्टी घोषित

रेनबो न्यूज़* 26 /7 /23

मौसम विभाग की ओर से जारी भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए राज्य के पर्वतीय जिलों का प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। चमोली, बागेश्वर एवं चंपावत जिले में 26 जुलाई को एक दिवसीय अवकाश की घोषणा प्रशासन द्वारा कर दी गई है, जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। जिनके मुताबिक चमोली,बागेश्वर एवं चंपावत जिलों में 26 जुलाई को कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी केंद्र भी बुधवार को बंद रहेंगे। बागेश्वर जिले में यह आदेश जिलाधिकारी अनुराधा पाल जबकि चंपावत जिले में प्रभारी जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, चमोली में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना द्वारा जारी किए गए हैं।