Top Banner
अल्मोड़ा जिले के नीरज मिश्रा ने पहले ही प्रयास में पास की JRF नेट परीक्षा

अल्मोड़ा जिले के नीरज मिश्रा ने पहले ही प्रयास में पास की JRF नेट परीक्षा

रेनबो न्यूज़ * 27 जुलाई 2023

अल्मोड़ा जिले में विकासखंड स्याल्दे के बगोली चक्करगांव निवासी नीरज मिश्रा ने पहले ही प्रयास में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की तरफ से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी- नेट) उत्तीर्ण कर ली है।

नीरज ने POLITICAL SCIENCE से यूजीसी-नेट परीक्षा क्वालीफाई की है। यूजीसी नेट (NTA UGC NET) के परिणाम में नीरज ने JRF & ASSISTANT PROFESSO के लिए अर्हता प्राप्त की है। उन्होंने पहले ही प्रयास में 99.73% अंक प्राप्त किए हैं।नीरज वर्तमान में राजनीति विज्ञान द्वितीय वर्ष में अध्ययन कर रहे हैं।

नीरज मिश्रा के पिता दया कृष्ण मिश्रा मसमोली स्याल्दे में शिक्षक हैं। वह माता महेश्वरी मिश्रा गृहणी है। नीरज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।