बारिश ने उत्तराखंड में जान-माल को काफी नुकसान पहुंचाया है। सुबह मालदेवता के पास स्थित कुमाल्दा क्षेत्र में दून डिफेन्स एकेडमी का पांच मंजिला भवन गिर गया। भवन खाली होने के कारण जन-मानस को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा है। एस ओ रायपुर, कुंदनराम ले बताया कि रात में ही इसे खाली करवा लिया गया था। पुलिस लगातार वहां गश्त कर रही है। इस क्षेत्र में रिजॉर्ट में नदी का पानी घुस गया। वहीं, मूसलाधार बारिश के कारण गरुड़चट्टी में एक परिवार के मलबे की चपेट में आने की सूचना है। सूचना मिलने पर कमानडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा खुद मौके पर पहुंचे और सर्चिंग कार्य शुरू करवाया। उन्होंने बताया कि यहां करीब छह लोगों के फंसे होने की सूचना है।
Please follow and like us:
Please share the Post to: