Top Banner Top Banner
अगले चार दिनों के दौरान उत्तराखंड में बहुत तेज बारिश का अनुमान

अगले चार दिनों के दौरान उत्तराखंड में बहुत तेज बारिश का अनुमान

रेनबो न्यूज़ * 12अगस्त 2023

मौसम विज्ञान ने अगले चार दिनों के दौरान उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर तेज से बहुत तेज बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। विभाग ने आज और कल बिहार, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और असम तथा मेघालय में तेज बारिश की संभावना जताई है।

मौसम कार्यालय ने यह भी कहा कि आज देश के बाकी हिस्सों में मध्‍यम बारिश हो सकती है तथा बाद में सक्रिय मानसून की स्थिति फिर से शुरू होने के आसार है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि पर्वतीय और मैदानी इलाकों में कई कई स्थानों पर भारी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं, लिहाजा आपदा प्रबंधन केंद्र और जिला प्रशासन को सतर्क रहने की आवश्यकता है। साथ ही आम जनता से भी अपील की गई है कि वह भूस्खलन व संवेदनशील क्षेत्रों में न जाए साथ ही  नदियों के किनारे तथा सड़कों में बहने वाले गधेरे और रपटों को ना पार करें।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email