ग्राफिक एरा में इंडक्शन प्रोग्राम, डीजीपी ने दिए सफलता पाने के टिप्स

ग्राफिक एरा में इंडक्शन प्रोग्राम, डीजीपी ने दिए सफलता पाने के टिप्स

देहरादून, 9 अगस्त। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने छात्र-छात्राओं को नशे और साइबर अपराधों से सतर्क रहने का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई।

इंडक्शन प्रोग्राम के दूसरे दिन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में मुख्य वक्ता के रूप में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए जीवन में सफलता पाने के टिप्स भी बच्चों के साथ साझा किए। उन्होंने कहा कि जीवन में लक्ष्य होना बहुत महत्वपूर्ण है और उससे भी ज्यादा जरूरी है कठिनाइयों का सामना करके आगे निकलना।

ग्राफिक एरा का कैम्पस नये छात्र-छात्राओं से गुलजार हुआ

उन्होंने बैंक, फोन, कम्प्यूटर और सोशल मीडिया के जरिए होने वाले फ्रॉडस की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर देते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारा भविष्य है लेकिन हमें यह समझना होगा कि उसका उपयोग कैसे करें।

उधर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में इंडक्शन प्रोग्राम के दूसरे दिन के पी नौटियाल ऑडिटोरियम में ब्रिगेडियर चंद्र पी तिवारी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। उन्हें एंटरप्रिन्योरशिप की बारीकियां बताई। उन्होंने स्किल डेवलपमेंट और टाइम मैनेजमेंट की अहमियत पर भी प्रकाश डाला।

मोटिवेशनल स्पीकर ओकेश छाबड़ा ने छात्र-छात्राओं को सफलता क मंत्र सिखाए और मनोरंजक गतिविधियां भी कराई।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email