उत्तराखंड: गौरीकुंड में भूस्खलन के बाद एक दर्जन लोग लापता

उत्तराखंड: गौरीकुंड में भूस्खलन के बाद एक दर्जन लोग लापता

रेनबो न्यूज़ * 4 अगस्त 2023

गुरुवार रात करीब 11.30 बजे रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड चौकी पुल के पास भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में दो दुकानें ढह जाने से कम से कम 10 से 12 लोगों के लापता होने की खबर है। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें लगातार तलाशी अभियान में जुटी हुई हैं.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “गुरुवार देर रात गौरीकुंड में भारी मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण डाक पुलिया के सामने दो दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।” हादसे के वक्त ये लोग दुकानों में काम कर रहे थे.

एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने कहा, “पहाड़ी से भारी चट्टानें और पत्थर गिरने के कारण राहत टीमों को बचाव कार्य करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर हैं और लगातार तलाशी अभियान जारी है।”

जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, “मूसलाधार बारिश के कारण बगल की पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण दुकानों के अंदर फंसे संभावित लोगों को बचाना मुश्किल हो रहा है और राहत कार्य में भी बाधा आ रही है।”

गौरीकुंड भूस्खलन में लापता लोगों की सूची इस प्रकार है:

आशु उम्र 23 वर्ष निवासी जनाई।

प्रियांशु चमोला पुत्र कमलेश चमोला 18 वर्ष निवासी तिलवाड़ा।

28 वर्षीय रणबीर सिंह, निवासी बस्टी।

अमर बोहरा पुत्र मान बहादुर बोहरा निवासी नेपाल।

अनीता बोहरा पत्नी अमर बोहरा 26 वर्ष निवासी नेपाल।

राधिका बोहरा पुत्री अमर बोहरा 14 वर्ष निवासी नेपाल।

पिंकी बोहरा पुत्री अमर बोहरा 8 वर्ष निवासी नेपाल।

पृथ्वी बोहरा पुत्र अमर बोहरा 7 वर्ष निवासी नेपाल।

जतिन पुत्र अमर बोहरा 6 वर्ष निवासी नेपाल।

वकील पुत्र अमर बोहरा 3 वर्ष निवासी नेपाल।

विनोद पुत्र बदन सिंह 26 वर्ष निवासी खानवा भरतपुर।

मुलायम पुत्र जसवन्त सिंह 25 वर्ष निवासी नगला बंजारा सहारनपुर।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email