रेनबो न्यूज़ * 8 अगस्त 2023
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज मंगलवार 8 अगस्त को राजधानी दून सहित आठ जनपदों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से देहरादून, नैनीताल, उधम सिंह नगर, टिहरी, पौड़ी , चम्पावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, अन्य जिलों में भी गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश भर में 11 अगस्त मानसून की एक्टिविटी तेज रहने की संभावना है। प्रदेश में 09 अगस्त के लिए देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल,चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर, हरिद्वार सहित सात जिलों में आरेंज अलर्ट और शेष जनपदों में येलो अलर्ट की चेतावनी है। प्रदेश भर के सभी जिलों में 10 और 11 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान गरज चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। बारिश से संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण सड़कों और राजमार्गों में कटाव से अवरोध होने और निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति बन सकती है।
Related posts:
- मौसम विभाग ने पहाड़ी जिलों में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट किया जारी
- वर्षा अलर्ट: मौसम विभाग द्वारा कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, कुछ स्थानों पर भारी बारिश के भी अनुमान
- देवप्रयाग में बादल फटने से आईटीआई भवन समेत कई दुकानें और मकान क्षतिग्रस्त, देखिये पूरा दृश्य
- उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी
- उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया रेड और ऑरेंज अलर्ट
- उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी