Top Banner
राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 5 सितंबर को 75 चयनित शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 से सम्मानित करेंगी

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 5 सितंबर को 75 चयनित शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 से सम्मानित करेंगी

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच सितम्बर को नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में 75 चुनिंदा पुरस्‍कार विजेताओं को राष्‍ट्रीय शिक्षक पुरस्‍कार 2023 प्रदान करेंगी। हर वर्ष पांच सितंबर को डॉ. सर्वपल्‍ली राधाकृष्णन की जयंती को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष से राष्‍ट्रीय शिक्षक पुरस्‍कार के दायरे को बढ़ाया गया है। इसमें उच्‍च शिक्षा विभाग तथा कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के शिक्षकों को भी शामिल किया गया है। इस वर्ष 50 स्कूली अध्यापकों, उच्‍च शिक्षा विभाग से 13 शिक्षकों तथा कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय से बारह शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा।

राष्‍ट्रीय शिक्षक पुरस्‍कार का उद्देश्य देश में शिक्षकों के अनूठे योगदान का कीर्तिगान करना है और साथ ही ऐसे शिक्षकों को सम्मानित करना है जिन्होंने अपनी निष्‍ठा और समर्पण के जरिए न केवल शिक्षा के स्‍तर में सुधार किया है बल्कि अपने विद्यार्थियों के जीवन को समृद्ध बनाया है। प्रत्‍येक पुरस्‍कार में योग्‍यता के लिए प्रमाणपत्र, पचास हजार रूपए का नकद पुरस्‍कार और एक रजत पदक शामिल होता है। इस दिन पुरस्‍कार विजेताओं को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से परस्‍पर बातचीत का भी अवसर मिलेगा।

Please share the Post to: