Top Banner Top Banner
Uttarakhand: कुलपति की कुर्सी पर बैठ गया छात्र नेता, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल; जमकर हो रहा बवाल

Uttarakhand: कुलपति की कुर्सी पर बैठ गया छात्र नेता, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल; जमकर हो रहा बवाल

अल्मोड़ा। नेतागिरी के बल पर कई बार युवा शिष्टाचार भूल नियम तोड़ रहे हैं। शिष्टाचार की सीमा लांघ राष्ट्रीय स्तरीय संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष कुलपति एसएसजे वि वि अल्मोड़ा की ही कुर्सी में जा बैठा। साथ ही कुर्सी पर बैठ फोटो खींचकर इंटरनेट मीडिया में भी साझा कर दिया, जो की वायरल हो गई।

विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इसके संबंध में उन्हें जानकारी नहीं है। फोटो वायरल होने के बाद मामला चर्चाओं में है। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति कक्ष में एक राष्ट्रीय स्तर के संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष कुलपति की सीट पर जा बैठे। कुलपति की सीट पर बैठते ही नेता ने फोटो भी क्लिक करवा दी। यही नहीं विवाद तब हुआ जब उनकी कुलपति की कुर्सी में बैठकर खिंचवाई फोटो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गई।

संगठनों ने जताई नाराजगी

तेजी से इंटरनेट मीडिया में उनकी फोटो वायरल होने लगी तो अन्य संगठनों ने भी नाराजगी जताई। नेता ने कब मौका देख खाली पड़ी कुलपति की कुर्सी में बैठ कर फोटो खिंचवा दी? यह चर्चाओं का विषय बना हुआ है। जिसकी कि अन्य संगठनों ने निंदा की है।

छात्र नेता के इस कृत्य को कुलपति की गरिमा से जोड़ते हुए इसे अमर्यादित कृत्य बताया। आपको बता दे कि बीते माह ही विवि को प्रो० सतपाल सिंह बिष्ट के रूप में नए कुलपति मिले हैं। 

विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ० भास्कर चौधरी का कहना है कि फिलहाल मामला संज्ञान में नहीं है। इस बीच विश्व विद्यालय में सप्तऋषि मंडल समेत अन्य योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है, जिसको लेकर लगातार बैठकें हो रहीं हैं। मामले की जानकारी ली जाएगी।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email