Dehradun: गढ़वाल भ्रातृ मंडल संस्था की ओर से आयोजित तीन दिवसीय गढ़ कौथिग का समापन रविवार को हो गया। लोक गायिका अनुराधा निराला की प्रस्तुति पर लोग जमकर झूमे। हास्य व्यंग कलाकार संदीप छिलबट ने भी खूब गुदगुदाया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि सूचना आयुक्त उत्तराखंड योगेश भट्ट ने शिरकत की। सांस्कृतिक संध्या में अनुराधा निराला ने कुंजापुरी माता तु दैणि हुये जै.., मुल मुल के कू हैसणि छे… सहित अन्य गीतों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। ढोल दमाऊ की थाप व मशकबीन की मधुर धुन पर लोगों ने जमकर नृत्य किया। इसके अलावा लोगों ने झूले-चरखी, पहाड़ी व्यंजनों का जमकर मजा लिया। मेला प्रांगण में लगे विभिन्न प्रकार के पहाड़ी उत्पादों की खूब खरीदारी की।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में हुआ इलाज
कार्यक्रम में सीएमआई अस्पताल की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस दौरान लोगों के ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच के अलावा निशुल्क दवाएं वितरित की गईं। इस दौरान भ्रातृ मंडल के अध्यक्ष सुंदर लाल सेमवाल, मुख्य संरक्षक कर्नल (सेनि.) एचएम बर्थवाल, महासचिव जयपाल सिंह रावत, आरपी चमोली, रघुनंदन सिंह रावत मौजूद रहे।
Related posts:
- गढ़ कौथिग मेले का रंगारंग आगाज, लोक गायिका मीना राणा के गीतों झूमें दर्शक
- गढ़ कौथिग के दूसरे दिन लोकगायक सौरभ मैठाणी के गीतों पर झूमे लोग
- गढ़भोज एवं लोकगीतों सहित अनेक प्रस्तुतियां से भरपूर होगा गढ़ कौथिक, मेले का आयोजन 4 से 6 नवंम्बर को
- ग्राफिक एरा में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, रघुवंशी को काव्य गौरव सम्मान
- गढ़वाल भ्रातृ मण्डल द्वारा रंगारंग होली मिलन समारोह आयोजित
- प्रसिद्ध लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी को केदार सिंह रावत पर्यावरण पुरस्कार