Top Banner
यहाँ बेटे, समधी और दामाद ने की तांत्रिक की हत्या

यहाँ बेटे, समधी और दामाद ने की तांत्रिक की हत्या

देहरादून। तंत्र-मंत्र से परेशान होकर देहरादून के एक तांत्रिक की उसके ही बेटे समधी और दामाद ने लक्सर (हरिद्वार) में हत्या कर दी। शव की पहचान न हो सके, इसके लिए तांत्रिक का चेहरा तेजाब से पूरी तरह जला दिया गया। पुलिस ने हत्यारे बेटे समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सीओ लक्सर मनोज कुमार ठाकुर के मुताबिक, एक नवंबर को कोतवाली लक्सर के हुसैनपुर गांव के गन्ने के खेत में एक व्यक्ति का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था. शव का चेहरा बुरी तरह जला होने के कारण काफी मशक्कत के बाद उसकी पहचान नंदकिशोर के रूप में हुई. 65) पुत्र मुन्नालाल, निवासी नई बस्ती चंदर रोड, डालनवाला, देहरादून। गहन जांच के बाद पुलिस ने मंगलवार को हत्या के आरोप में उसके बेटे रवींद्र उर्फ बिट्टू समेत समधी विजयपाल, उसके दामाद राहुल और उसके भाई विकास पुत्र विजयपाल निवासी मखियाली कलां गांव, लक्सर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। 

सीओ ने बताया कि नंद किशोर जादू-टोना करता था। नंदकिशोर की बेटी पूजा की शादी राहुल से हुई थी. नंदकिशोर के जादू-टोने और शराब पीने से तंग आकर उसकी पत्नी उसे छोड़कर पूजा के ससुराल में रहने लगी, लेकिन नंदकिशोर भी अपनी बेटी के ससुराल आकर वकालत करने लगा। वहां भी जादू-टोना. इससे क्षुब्ध होकर परिवार के लोगों ने नंद किशोर की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया।

Please share the Post to: