Top Banner
शहर की सफाई व्यवस्था होगी मजबूत, 100 वार्डों में 13 अधिकारी रहेंगे मौजूद- नगर आयुक्त

शहर की सफाई व्यवस्था होगी मजबूत, 100 वार्डों में 13 अधिकारी रहेंगे मौजूद- नगर आयुक्त


नगर आयुक्त मनुज गोयल ने शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए नगर निगम के 100 वार्डों में 13 वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है।
● श्री गोपाल राम बिनवाल उप नगर आयुक्त को वार्ड सं0 21,22,23,24,25,26,27,28,29
● श्री रोहिताश शर्मा उप नगर आयुक्त को वार्ड हसं0 30,33,34,47,48,49,50,51
● डाॅ0 अविनाश खन्ना मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी वार्ड सं0 65,66,67,68,77,78,79
● डाॅ दिनेश चन्द तिवारी, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी वार्ड सं0 3,94,95,96,97,98,99,100
● श्री जे0पी0 रतूड़ी, अधिशासी अभियन्ता वार्ड सं0 09,10,11,12,13,38,39
● सुश्री अंकिता जोशी, सहायक नगर आयुक्त वार्ड सं0 35,80,81,82,83,84,85
● श्री विजय प्रताप चैहान, सहायक नगर आयुक्त वार्ड सं0 36,52,53,54,55,56,57,58
● श्री रविन्द्र कुमार दयाल, सहायक नगर आयुक्त वार्ड सं0 4,5,6,7,8,31,32,37
● श्री एस0पी0 जोशी, सहायक नगर आयुक्त वार्ड सं0 14,15,16,17,18,19,20
● श्री रजित कोटियाल, सहायक अभियन्ता वार्ड सं0 69,70,71,72,73,74,75,76
● श्री रमेश सिंह बिष्ट, सहायक अभियन्ता वार्ड सं0 40,41,42,43,44,45,46
● श्री रविन्द्र पंवार, सहायक अभियन्ता, वार्ड सं0 86,87,88,89,90,91,92,93
● डाॅ0 सुनील गैरोला, चिकित्साधिकारी वार्ड सं0 1,2,59,60,61,62,63,64
नगर आयुक्त द्वारा अधिकारियों को निर्देश
● सभी अधिकारी अपने-अपने आवंटित वार्डों में उच्च कोटि की सफाई व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करेंगे।
● सभी अधिकारी अपने-अपने आवंटित वार्डों में शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। तथा कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों की उपलब्धता की भी जांच करेंगे।
● सभी अधिकारी अपने-अपने आवंटित वार्डों में सड़कों, नालों, नालियों की सफाई व्यवस्था जांचते हुए उसे और बेहतर करवाना सुनिश्चित करवायेंगे।
● सभी अधिकारी अपने-अपने वार्डों में क्षतिग्रस्त होने के कारण चोक हुए नालों के सम्बन्ध में आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
● सभी अधिकारी वार्डों में तैनात पर्यावरण मित्रों की बीटवार उपस्थिति का औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे।
● सभी अधिकारी अपने-अपने आवंटित वार्डों में यदि कूड़े के ढेरों को फटीक के माध्यम से अथवा विशेष अभियान चलवाकर उसकी सफाई करवाना सुनिश्चित करायेंगे।

नगर निगम का विशेष प्रयास रहता है कि शहर की सफाई व्यवस्था उच्च कोटि की बनायी जाये इसी क्रम में अधिकारियों को सफाई व्यवस्था जांचने एवं प्रभावी समाधान करवाने की जिम्मेदारी दी है हमारा प्रयास शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रीकरण का है इसमें दून वासियों का सहयोग भी अपेक्षित है।

Please share the Post to: