Top Banner
राजकीय महाविद्यालय कॉलेज कांडा को पहली बार में मिला नैक बी ग्रेड

राजकीय महाविद्यालय कॉलेज कांडा को पहली बार में मिला नैक बी ग्रेड

बागेश्वर। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कांडा को नैक प्रत्यायन में बी ग्रेड मिला है। इस साल कॉलेज में पहली बार हुए नैक इंस्पेक्शन में बेहतर प्रदर्शन से कॉलेज प्रशासन के साथ ही क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है।

उल्लेखनीय है कि गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कांडा का 12-13 दिसंबर को नैक इंस्पेक्शन हुआ था। कॉलेज में नैक इंस्पेक्शन पहली बार हुआ। नैक टीम में गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय करनाल, हरियाणा के पूर्व कुलपति डॉ० राधे श्याम शर्मा के नेतृत्व में डॉ० रविकुमार, डॉ० महारुद्र केकरे ने कॉलेज का इंस्पेक्शन किया।

राजकीय महाविद्यालय कॉलेज कांडा को पहली बार में मिला नैक बी ग्रेड

दो दिन में में तीन सदस्यीय टीम ने शिक्षण से लेकर तमाम व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया। शनिवार को मूल्यांकन का रिजल्ट भी मिल गया। कॉलेज को नैक प्रत्यायन में बी ग्रेड हासिल हुआ है। पहले अनुभव में बी ग्रेड मिलने से कॉलेज प्रशासन समेत क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है।

कॉलेज की प्राचार्या डॉ० मधुलिका पाठक द्वारा महाविद्यालय को नैक प्रत्यायन में बी ग्रेड प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई तथा इसे महाविद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का क्षण बताया। साथ ही, उन्होंने इसे काण्डा क्षेत्र के लिए एक उपलब्धि का क्षण भी करार दिया।

प्राचार्या डॉ० पाठक ने महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, शिक्षक-अभिभावक संघ पदाधिकारियों एवं सदस्यों, छात्रसंघ पदाधिकारियों तथा पूर्व विद्यार्थियों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के विकास में दिए जाने वाले अमूल्य सहयोग हेतु आभार प्रकट करते हुए इसे सामूहिक परिश्रम का परिणाम बताया।

महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) के समन्वयक डॉ० विजय आर्य तथा समस्त महाविद्यालय परिवार द्वारा महाविद्यालय की इस उपलब्धि के अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त की गई।

Please share the Post to: