देहरादून (6 नवंबर)। आईआरडीटी प्रेक्षागृह देहरादून में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रशिक्षणार्थियों से सौरभ बहुगुणा, मंत्री कौशल विकास एवं सेवायोजन ने सीधा संवाद किया।
इस अवसर पर छात्रों ने मंत्री से अपनी समस्याओं के बारे में बताया, साथ ही उन्होंने कई सुझाव भी दिए। संवाद में विभिन्न राजकीय आईटीआई के प्रशिक्षणार्थियों के मंत्री सौरभ बहुगुणा के साथ संवाद के दौरान कैंटीन, मुफ्त ड्रेस और छात्रावास के बारे में बात की। छात्रों द्वारा मांग उठाने पर मंत्री ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। संवाद में उपस्थित सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन विजय कुमार यादव ने कहा, कैंटीन के लिए जल्द शासनादेश कर दिया जाएगा।
मंत्री से संवाद के दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने बड़ी बेबाकी से अपनी बात रखी। छात्र शुभम तोमर ने कहा, इलेक्ट्रॉनिक्स के शिक्षक नहीं है। अलग ट्रेड की शिक्षिका पढ़ाती है, लेकिन ठीक से समझ नहीं आता। एक अन्य छात्र ने मुफ्त ड्रेस दिए जाने की मांग की। एक अन्य ने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों का ड्रेस कोड ऐसा है कि लोग उन्हें वॉचमैन समझते हैं। आईटीआई विकासनगर के छात्र कुलदीप चौहान ने कहा, यातायात की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। रोहित सैनी ने कहा, समय-समय पर यह देखा जाना चाहिए कि बच्चों ने क्या सीखा है।
पार्थ रावत ने कहा, आईटीआई परिसर में छात्रावास की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा यातायात सुविधा उपलब्ध कराई जाए। छात्र आशीष मिश्रा ने कहा, शिक्षक पिछले एक महीने से बीएलओ डयूटी पर है। अगले साल चुनाव होने हैं, अन्य शिक्षकों की इसमें डयूटी लगेगी। जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। विभिन्न आईटीआई के 70 छात्र-छात्राओं ने अपनी बात रखी। इसमें से कुछ छात्र वर्चुअल माध्यम से जुड़े।
कालसी आईटीआई के छात्र को आई कार्ड न मिलने की समस्या पर मंत्री ने नाराजगी जताई, उन्होंने कहा, यह बताया जाए कि यह प्रक्रिया कब से चल रही है। यदि अगले दो दिन के भीतर आईडी कार्ड सभी बच्चो को नहीं मिले तो प्रधानाचार्य से जवाब तलब किया जाए। आईटीआई निरंजनपुर के राहुल चौहान ने बताया कि बेंच 40 प्रतिशत टूट चुकी है। जिसे अब तक बदला नहीं गया। शिकायत पर मंत्री ने जांच के आदेश दिए और उपलब्ध कराने वाली कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने को भी कहा।
कुछ छात्रों ने कैंटीन, छात्रावास और परिवहन सुविधा की बात कही है। ड्रेस के बारे में बहुत बच्चों ने अपनी बात रखी। संवाद में मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि प्रयास किया जाएगा कि सभी चीजों को जल्द धरातल पर लाया जाए।
Related posts:
- सचिव चंद्रेश यादव नें लगाया संस्कृत शिक्षा के समस्त प्रश्नों पर विराम, संस्कृत जगत में हर्ष की लहर
- मुख्यमंत्री ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में छात्रों से किया संवाद,परीक्षा की तैयारियों के लिये दी ज्ञानवर्धक सलाह
- गूगल के इस दौर में गुरु की प्रासंगिकता-डॉ आशीष रतूड़ी “प्रज्ञेय”
- मुख्यमंत्री ने किया 100 मेधावी छात्र- छात्राओं को सम्मानित
- 10वीं के छात्र-छात्राओं के भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण दल को सीएम धामी ने फ्लैग ऑफ कर किया रवाना…
- संस्कृत शिक्षा में भ्रान्तियों का निराकरण करने पर सचिव चंद्रेश यादव का हुआ भव्य स्वागत