महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का एक दिवसीय शिविर आयोजित
देवप्रयाग (19 नवंबर)। ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी/प्रभारी प्राचार्य डॉ० दिनेश कुमार के निर्देशन में आयोजित किया गया।
महाविद्यालय परिसर में आयोजित शिविर में वाटिका में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें महाविद्यालय परिसर के आसपास उगी झाड़ियों का कटान किया गया एवं प्लास्टिक कूड़ा एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया।
कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी/प्रभारी प्राचार्य डॉ० दिनेश कुमार ने स्वयंसेवकों को अपने आसपास स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर डॉ० अर्चना धपवाल, डॉ० सोनिया, प्रियंका, सूरज,अर्जुन, टीकाराम, संदीप, नरेंद्र, नवीन कुमार, प्रियभरत का विशेष योगदान रहा एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
Related posts:
- वेस्ट मैनेजमेंट कार्यशाला के साथ महाविद्यालय का सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न
- राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी में एनएसएस शिविर का आयोजन
- रोवर्स रेंजर्स का तीन दिवसीय कार्यक्रम मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न
- डॉ० मौर्य ने प्राचार्य का कार्यभार ग्रहण किया, चंद्रबदनी महाविद्यालय में प्राचार्य का स्वागत
- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ
- पी जी कॉलेज अगस्त्यमुनि में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन और नि-क्षय मित्र रजिस्ट्रेशन