देहरादून। फर्जी रजिस्ट्री घोटाला मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार सभी 13 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने सभी आरोपियों की अवैध संपत्ति की पहचान करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी जल्द की जायेगी।
हाल ही में दून में फर्जी रजिस्ट्री घोटाला सामने आया था। जिसमें आरोपियों ने चाय बागान और अन्य जमीनों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी की। इस संबंध में सब रजिस्ट्रार कार्यालय की ओर से कोतवाली नगर में मुकदमे दर्ज कराए गए हैं।
रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में पुलिस ने मशहूर वकील कमल बरमानी समेत 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की अवैध संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई
– अधिवक्ता कमल विरमानी, निवासी 42 ए ईदगाह चकराता रोड (गैंग लीडर), तीन मुकदमे।
-इमरान अहमद निवासी 226/2 आकाश दीप कॉलोनी बल्लूपुर रोड, थाना कैंट, तीन मुकदमे
-अजय सिंह क्षेत्री निवासी 21 गांधीनगर बल्लूपुर रोड थाना कैंट, तीन मुकदमे
– रोहताश सिंह निवासी 126 गुरु रोड थाना पटेल नगर, मूल पता पुनसिका रेवारी, हरियाणा, तीन मुकदमे
– विकास पांडे निवासी दुर्गा एन्क्लेव बंजारावाला, दो मुकदमे– महेश चंद उर्फ छोटा पंडित, निवासी पुष्पाजंलि जनता रोड, सहारनपुर, तीन मुकदमे।
-अजय मोहन पालीवाल, निवासी बी ब्लॉक, गली नंबर दो, आर्दशनगर, मुजफ्फरनगर, तीन मुकदमे।
– माखन सिंह निवासी ग्राम नगलिया खुर्द थाना माधव टाडा, जिला पीलीभीत, एक मामला
– संतोष अग्रवाल निवासी ग्राम चाल खोवा बोगी बिल डिब्रूगढ़ असम, मामला
– दीपचंद अग्रवाल निवासी गांव चाल खोवा बोगी बिल डिब्रूगढ़ असम, मामला
– डालचंद निवासी 28 ए नई बस्ती रेसकोर्स, दो केस
-विशाल कुमार निवासी शांतिनगर भोपा रोड कूकड़ा थाना नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर, मामला
– सुखदेव सिंह निवासी कोटला अफगाना रोड नियर निहाल फीड वार्ड नंबर 1, शाहनेवाल, लुधियाना पंजाब, मामला।
Related posts:
- देहरादून में फर्जी रजिस्ट्री मामले में एक और गिरफ्तारी
- देहरादून में 04और फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, STF अब तक 06 की कर चुकी गिरफ्तारी
- सचिव चंद्रेश यादव नें लगाया संस्कृत शिक्षा के समस्त प्रश्नों पर विराम, संस्कृत जगत में हर्ष की लहर
- सफलता: उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 2 अन्य राज्यों से 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार
- भ्रष्टाचार: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति में करोड़ों का घोटाला, 53 फीसदी संस्थान फर्जी, CBI करेगी जांच
- पुलिस को मिली बडी सफलता, मयूर विहार क्षेत्र में हुई चोरी की बड़ी घटना का किया खुलासा