देहरादून: सैय्यद रोड पर नगर पालिका कार्यालय के समीप घनी आबादी वाले क्षेत्र में रखे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. आग से ट्रांसफार्मर के ऊपर गुजर रही 33 केवी लाइन को भी खतरा पैदा हो गया, हालांकि आसपास मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया. बावजूद इसके धुआं उठने और आग की लपटों से आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई. सूचना पर आनन-फानन में यूपीसीएल ने बिजली आपूर्ति बंद कर दी. इसके चलते दो घंटे बिजली गुल रही. नगर पालिका कार्यालय के सामने सैय्यद रोड के किनारे ट्रांसफार्मर रखा है. इससे इंदिरा उद्यान मार्ग, सैय्यद रोड समेत आसपास कई बस्तियों में बिजली
आपूर्ति होती है. ट्रांसफार्मर से सटे हुए नगर पालिका के दो आवासीय परिसर भी हैं, जबकि सामने नगर पालिका प्रशासन द्वारा बाजार से जब्त किया हुआ सामान भी रखा रहता है. दोपहर करीब एक बजे अचानक ट्रांसफार्मर में उठी चिंगारी ने बड़ा रूप ले लिया और धू-धूकर जलने लगा. इस दौरान ट्रांसफार्मर से धुआं उठने लगा, जिसे देखकर पालिका कार्यालय में मौजूद निवर्तमान सभासद धर्मेंद्र ठाकुर, गिरीश सप्पल हनी, पछुवादून गढ़वाल सभा अध्यक्ष राजू बिंजोला और नगर पालिका के कर्मचारी बाल्टियों में पानी लेकर दौड़ पड़े. गनीमत रही कि आग की लपटों के तारों तक पहुंचने से पहले ही काबू पा लिया गया. सूचना मिलते ही यूपीसीएल ने आपूर्ति बंद करा दी. जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया.सैय्यद रोड पर नगर पालिका कार्यालय के समीप ट्रांसफार्मर की केबल में आग लग गई थी. सूचना के बाद यूपीसीएल कर्मियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही स्थानीय नागरिकों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आग पर काबू पा लिया था, जिससे बड़ा नुकसान नहीं हुआ. बाद में केबल बदलकर आपूर्ति भी बहाल कर दी गई. -अरशद अली, एसडीओ
Related posts:
- मुख्यमंत्री धामी ने इन 09 नगर निकायों को प्रदान किये अटल निर्मल पुरस्कार
- नगर निगम ने सरकारी भवनों का भवन कर जमा न करने पर भेजा नोटिस
- सचिव चंद्रेश यादव नें लगाया संस्कृत शिक्षा के समस्त प्रश्नों पर विराम, संस्कृत जगत में हर्ष की लहर
- अब एक क्लिक में मिलेगा नगर निगम की सेवाओ का लाभ एव एक क्लिक में ही होगा नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों का समाधान
- गीले एवं सूखे कचरे को लेकर सख्त हुआ नगर निगम देहरादून, अनुपालन न करने पर भरना पड़ेगा जुर्माना।
- नगर पालिका परिषद देवप्रयाग स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम आयोजित