Top Banner
सैय्यद रोड पर नगर पालिका कार्यालय के सामने ट्रांसफार्मर में लगी आग,दो घंटे गुल रही बिजली

सैय्यद रोड पर नगर पालिका कार्यालय के सामने ट्रांसफार्मर में लगी आग,दो घंटे गुल रही बिजली

देहरादून: सैय्यद रोड पर नगर पालिका कार्यालय के समीप घनी आबादी वाले क्षेत्र में रखे ट्रांसफार्मर में  अचानक आग लग गई. आग से ट्रांसफार्मर के ऊपर गुजर रही 33 केवी लाइन को भी खतरा पैदा हो गया, हालांकि आसपास मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया. बावजूद इसके धुआं उठने और आग की लपटों से आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई. सूचना पर आनन-फानन में यूपीसीएल ने बिजली आपूर्ति बंद कर दी. इसके चलते दो घंटे बिजली गुल रही. नगर पालिका कार्यालय के सामने सैय्यद रोड के किनारे ट्रांसफार्मर रखा है. इससे इंदिरा उद्यान मार्ग, सैय्यद रोड समेत आसपास कई बस्तियों में बिजली

आपूर्ति होती है. ट्रांसफार्मर से सटे हुए नगर पालिका के दो आवासीय परिसर भी हैं, जबकि सामने नगर पालिका प्रशासन द्वारा बाजार से जब्त किया हुआ सामान भी रखा रहता है. दोपहर करीब एक बजे अचानक ट्रांसफार्मर में उठी चिंगारी ने बड़ा रूप ले लिया और धू-धूकर जलने लगा. इस दौरान ट्रांसफार्मर से धुआं उठने लगा, जिसे देखकर पालिका कार्यालय में मौजूद निवर्तमान सभासद धर्मेंद्र ठाकुर, गिरीश सप्पल हनी, पछुवादून गढ़वाल सभा अध्यक्ष राजू बिंजोला और नगर पालिका के कर्मचारी बाल्टियों में पानी लेकर दौड़ पड़े. गनीमत रही कि आग की लपटों के तारों तक पहुंचने से पहले ही काबू पा लिया गया. सूचना मिलते ही यूपीसीएल ने आपूर्ति बंद करा दी. जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया.सैय्यद रोड पर नगर पालिका कार्यालय के समीप  ट्रांसफार्मर की केबल में आग लग गई थी. सूचना के बाद यूपीसीएल कर्मियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही स्थानीय नागरिकों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आग पर काबू पा लिया था, जिससे बड़ा नुकसान नहीं हुआ. बाद में केबल बदलकर आपूर्ति भी बहाल कर दी गई. -अरशद अली, एसडीओ

Please share the Post to: