Top Banner
गणतंत्र दिवस पर टिहरी के इस कर्मी सहित 26 पुलिसकर्मियों को किया जाएगा सम्मानित

गणतंत्र दिवस पर टिहरी के इस कर्मी सहित 26 पुलिसकर्मियों को किया जाएगा सम्मानित

राज्य सरकार ने 2023 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुछ पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करने का फैसला किया है। उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस अधिकरियों को प्रतिष्ठित राज्यपाल पदक से सम्मानित किया जाएगा। विभिन्न श्रेणियों के तहत कई पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है। जिसकी सूची जारी की गई है। आइए जानते है इस साल किसे सम्मानित किया जाएगा।

 जानकारी के अनुसार डीजीपी अभिनव कुमार ने गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर सेवा के आधार पर निम्नलिखित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक, उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह एवं सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है। जिसमें तीन कर्मियों को राज्यपाल का उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा। वहीं चार पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। 19 कर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा।

सराहनीय सेवा के लिए (सेवा आधार पर) राज्यपाल का उत्कृष्ट सेवा पदक

1.विपिन चन्द्र पन्त, पुलिस उपाधीक्षक, जनपद चम्पावत ।
2. गजपाल सिंह रावत, प्लाटून कमाण्डर मुख्यमंत्री सुरक्षा, उत्तराखण्ड ।
3. धनीलाल, अपर गुल्मनायक, 40 वीं वाहिनी पी0ए0सी0, हरिद्वार ।

उत्कृष्ट सेवा के लिए (सेवा आधार पर) उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह-

1. अजय कुमार रावत, निरीक्षक स0पु0, पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून।
2. श्याम लाल, निरीक्षक यातायात जनपद रूद्रप्रयाग
3. गोबिन्द सिंह मेहता, उप निरीक्षक(एम), जनपद नैनीताल

4. अर्जुन सिंह, अपर उप निरीक्षक ना0पु0 जनपद टिहरी गढ़वाल

सराहनीय सेवा के लिए (सेवा आधार पर) सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह-(19)

1. बृज मोहन पन्त, निरीक्षक नागरिक पुलिस पीटीसी नरेन्द्रनगर ।

2. देवेन्द्र सिंह रावत, निरीक्षक ना0पु0, जनपद चमोली ।
3. सुभाष चन्द्र, निरीक्षक एलआईयू कार्यालय पुलिस अधीक्षक(क्षेत्रीय) देहरादून ।
4. राकेश बिष्ट, दलनायक 46वीं वाहिनी पीएसी,रूद्रपुर, ऊधमसिंहनगर।
5. बृज मोहन, उप निरीक्षक पुलिस दूरसंचार पुलिस दूसंचार मुख्यालय ।
6. सतीश चन्द्र कापड़ी, उप निरीक्षक नागरिक पुलिस जनपद अल्मोड़ा ।
7. गब्बर सिंह, अपर गुल्मनायक एसडीआरएफ वाहिनी,उत्तराखण्ड।

8. सलमान अली, उप निरीक्षक(एम) एफएसएल उत्तराखण्ड, देहरादून ।
9. बिन्देश्वर प्रसाद, अपर उप निरीक्षक ना0पु0 जनपद उत्तरकाशी ।

10. शिव चरण, अपर गुल्मनायक आईआरबी द्वितीय, देहरादून ।
11. हेमन्त सिंह, अपर गुल्मनायक आईआरबी प्रथम, रामनगर, नैनीताल।
12. त्रिलोक सिंह, अपर उप निरीक्षक स0पु0 जनपद चम्पावत ।
13. धन सिंह, फायर सर्विस चालक, जनपद बागेश्वर ।
14. संजय कुमार तिलाड़ा, मुख्य आरक्षी ना0पु0 जनपद नैनीताल ।
15. अनिल कुमार मर्तोलिया, मुख्य आरक्षी 88 ना0पु0 जनपद पिथौरागढ़
16. प्रदीप कन्नौजिया, मुख्य आरक्षी ना0पु0 सीआईडी खण्ड देहरादून17. वाणी बिलास, मुख्य आरक्षी सतर्कता सेक्टर, देहरादून
18. सपना नेगी, आरक्षी 55, जीआरपी उत्तराखण्ड
19. अरविन्द गिरी, लान्स नायक 477, 31वीं वाहिनी पीएसी

Please share the Post to: